Breaking News

bilaspur news : प्राथमिक शाला सेमरताल में सामाजिक अंकेक्षण, सुरेखा ने 33 तक पहाड़ा सुनाया तो इशिका ने भाग के सवाल बताए

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शासकीय प्राथमिक शाला सेमरताल मे 4 मार्च 2023 को सामाजिक अंकेक्षण सम्पन हुआ ।

बिलासपुर,  5 मार्च । campussamachar.com, ; छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शासकीय प्राथमिक शाला सेमरताल मे 4 मार्च को सामाजिक अंकेक्षण सम्पन हुआ । शासकीय प्राथमिक शाला सेमरताल विकास खंड बिल्हा जिला बिलासपुर में विद्यार्थियों की शैक्षिक गतिविधियों  पर आधारित विविध बिन्दुओ पर सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया।. शुरुआत माँ शारदे की पूजा वंदना से हुई.शाला प्रबंधन समिति,पालक गण व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कक्षा पहली से पांचवी के विद्यार्थियों का आंकलन उपस्थित जन समूह के द्वारा किया गया।

also read :  Guru Ghasidas University Bilaspur News : सीयू के छात्र अनुसंधान के लिए जाएंगे थाईलैंड -VC प्रोफेसर चक्रवाल

bilaspur education news :प्रधान पाठक यूवेल दान ने विद्यालय में संचालित सभी योजनाओं जैसे अंगना में शिक्षा, सरल कार्यक्रम,FLN , मध्यान्ह भोजन, समग्र शिक्षा आदि का परिचय देते हुए अपना स्वागत भाषण किया. शिक्षक युगल देवांगन ने अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया.असर टूल्स व fln किट के द्वारा गणित, इंग्लिश व हिंदी विषय का आकलन किया गया।

बच्चे सहजता पूर्वक सभी सवालों का उत्तर देकर पालकों को संतुष्ट कर गए।  कक्षा 5की कु. सुरेखा सूर्यवंशी ने 33 तक पहाड़ा सुनाया तो इशिका सूर्यवंशी ने भाग के सवालों को झट से सरल कर दी। पहली- दूसरी के बच्चों को इंग्लिश वर्णमाला,गिनतीमाला व अंक पहचान कराते हुए आंकलन किया गया। बच्चों का अधिगम परिणाम सराहनीय रहा. उपस्थिति जन समूह ने इस हेतू विद्यालय व शिक्षकों का मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कहानी स्तर, अनुच्छेद व शब्द स्तर पर हिंदी पठन का आंकलन हुआ जिसमे सभी बच्चों ने अपनी योग्यता साबित की।

also read :  bilaspur education news : शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में सामाजिक अंकेक्षण 2023 में बच्चों ने फटाफट दिये सवालों के जवाब

शिक्षक बाल मुकुंद शर्मा ने शाकाहारी व मांसाहारी जीवो के लक्षण बताते हुए मंच को सम्बोधित किया व विद्यालय से जुड़े रहने के लिए पालकों का आह्वान किया। शिक्षिका नीलिमा निकोसे ने उपस्थित माताओं को अपने बच्चों को नित विद्यालय भेजनें की अपील की। विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष कृष्णा धीवर ने शिक्षको को मन लगाकर बच्चों का अध्यापन कराने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।

#सामाजिक अंकेक्षण 2023 को सभी शिक्षकों ने अपना अमूल्य योगदान देकर सफल बनाया। इनमें आनंद पटेल, इंदिरा कश्यप, भुनेश्वर पटेल, राधा टंडन, अनुपमा गौरहा आदि शामिल रहे।  पालकों में रजनी धीवर, पूर्णिमा धीवर, सरोजनी सूर्यवंशी, प्रतिमा सूर्यवंशी, अशोक साहू, प्रदीप साहू,सुखनन्दन साहू, रंजीता धीवर, आदि उपस्थित रहें.बच्चों को प्रसाद व अतिथिओं को स्वल्पहार वितरण पश्चात् कार्यक्रम का समापन हुआ.संचालन युगल देवांगन व आभार प्रदर्शन भुनेश्वर पटेल के द्वारा किया गया।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech