Breaking News

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

  • देश के सरकारी संस्थानों को निजीकरण से बचाकर देश के युवाओँ को रोजगार प्रदान करें।

लखनऊ , 15 जनवरी, campussamachar.com,  NMOPS के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ0राजेश कुमार ने बताया कि नववर्ष पर NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु द्वारा देश के   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र भेज कर नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए  प्रधानमंत्री जी से देश के अर्द्ध सैनिक बलों समेत करोड़ों शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल ( Old pension scheme,)  करने की मांग करते हुए कहा कि आज NPS में रिटायर होने वालों को 900 से लेकर 1500 रुपये मिल रहे हैं जिससे बुढ़ापे में उनका व उनके परिवार का भरण -पोषण करने में मुश्किल हो रही है। साथ ही निजीकरण को समाप्त करने की मांग करते हुए कहा कि निजीकरण होने से युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है . इसलिये देश के सरकारी संस्थानों को निजीकरण से बचाकर देश के युवाओँ को रोजगार प्रदान करें।

इसी क्रम में विपक्ष के नेता राहुल ग़ांधी जी को नववर्ष की बधाई देते हुए पुरानी पेंशन ( Old pension scheme,)   की बहाली और निजीकरण समाप्त करने के लिये सड़क से सदन तक संघर्ष करने की मांग किया कांग्रेस में जहां राजस्थान छत्तीसगढ़ हिमाचल में सरकार रहते हुए लागू किया है वहीं कर्नाटक और तेलंगाना में कर्मचारी उम्मीद लगाए बैठा हुआ है इसीलिए संगठन ने कर्नाटक व तेलंगाना राज्य में पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech