लखनऊ, 13 जनवरी, campussamachar.com। राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ ( Government Industrial Training Institute Aliganj, Lucknow) में आज टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ और पंतनगर, उत्तराखंड के लिए कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। यह जानकारी प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने दी।
566 अभ्यर्थियों ने लिया भाग, 300 का चयन
इस अवसर पर ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर, एम.ए. खाँ ने बताया कि इस कैंपस ड्राइव में 566 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के उपरांत 300 अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप और अस्थायी कामगार के पद पर चयनित किया गया।
मानदेय और सुविधाएं
चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा रु. 13,060/माह मानदेय और रु. 14,432/माह वेतन के साथ अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।