- राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में राजमाता विजयराजे सिंधिया शासकीय कन्या (अग्रणी) स्नाकोत्तर महाविद्यालय विदिशा में हुआ आयोजन
- यारी परियोजना के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्याम श्रीवास्तव द्वारा यारी परियोजना के बारे में विस्तार से बताया गया।
विदिशा , 13 जनवरी , campussamachar.com, स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में राजमाता विजयराजे सिंधिया शासकीय कन्या (अग्रणी) स्नाकोत्तर महाविद्यालय विदिशा ( Rajmata Vijiyaraje Scindia Govt.Girls PG College Vidisha) में राष्ट्रीय सेवा योजना, नेशनल केडिट कोर एवं रेड रिबन क्लब के साथ आईपीई ग्लोबल द्वारा संचालित एवं यूएस एआईईडी द्वारा वित्तपोषित यारी परियोजना के सहयोग से युवा संदेश रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं युवा संवाद रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रजनन स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, लिंग भेद, एड्स, एचआईवी, टीबी आदि स्वास्थ्य के मुद्दों पर रंगोली बनाई गई तथा युवाओं से संबंधित स्वास्थ्य जागरूकता युवा संवाद रैली भी में निकाली गई।
कॉलेज ( Rajmata Vijiyaraje Scindia Govt.Girls PG College Vidisha) की प्राचार्य डॉक्टर नीता पाण्डेय द्वारा कॉलेज की समस्त बालिकाओं को युवा संदेश दिया एवं रंगोली के माध्यम से ज्ञान की वृद्धि हुई की सराहना की गई। इस हेतु यारी परियोजना का धन्यवाद ज्ञापित किया। रंगोली प्रतियोगिता 3 पुरस्कारों का वितरण प्राचार्य द्वारा किया गया जिसमें प्रथम ज्योति कुशवाहा, द्वितीय जूली राठौर एवं तृतीय रश्मि मीणा को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम संजना अहिरवार एवं द्वितीय निधि झा को प्रमाणपत्र दिया गया।
यारी परियोजना के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्याम श्रीवास्तव द्वारा यारी परियोजना के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में एनएसएस एवं रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉक्टर राजुला अल्बर्ट, एनसीसी अधिकारी डॉक्टर विनीता प्रजापति, डॉक्टर एन पी अरोरा, रुचि साहू, शालिनी सेन, डॉक्टर अनुभा श्रीवास्तव, डॉक्टर सालाना केन, डॉक्टर किरण जैन एवं कॉलेज की अन्य स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा।