- ख्यातिलब्ध कवियत्री श्रीमती रश्मि अग्रवाल, श्रीमती नेहा राजपूत ने अपनी अपनी स्वरचित कविताओं का पाठ किया। महिलाओं व युगलों की विविध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
बिलासपुर , 14 जनवरी , campussamachar.com, नई पीढ़ी को संस्कृति व संस्कार के अवगत कराने हेतु जे पी हाईट्स विकास समिति द्वारा ना केवल हिंदुत्व परम्परा के प्रत्येक त्यौहार मनाये जाते हैं, अपितु उनके मनाये जाने के वास्तविक कारणों पर चर्चा भी कि जाती हैं। लोहड़ी के अवसर पर पारपंरिक रूप से लोहड़ी प्रज्वल्लित कर रेवड़ी, मूंगफली, तिल, गुड़ अर्पित करते हुए जे पी हाईट्स विकास समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने बताया कि
लोहड़ी के प्रचलित लोकगीत में सुन्दरी , मुन्दरी और दुल्ला का नाम बहुत महत्त्वपूर्ण कथा- सूत्र है ,जो तत्कालीन इतिहास को आलोकित कर देता है !
वह मुगलों का जमाना था और पिंडा -भाट्टियाँ गाँव [यह स्थान अब पाकिस्तान में है ] का जमीन्दार नवाबखाँ वहाँ के एक गरीब पिता की दो बेटियों पर नजर गड़ाये हुए था ! सुन्दरी और मुन्दरी के पिता को उसने चेतावनी दे दी कि मकर-संक्रान्ति के दिन इन दोनों की शादी मुझसे कर दो , नहीं तो इन्हें गुलाम बना कर बाजार में ले जाकर बेच दूँगा ! उस जमाने में लड़कियों को बलपूर्वक बेचने के लिए बाजार भी लगाया जाता था !
दुल्ला भट्टी एक राजपूत डाकू था ,अमीर व्यापारियों को लूटता था लेकिन गरीबों के लिए वह महानायक था | उसने जब यह बात सुनी तो उसने सुन्दरी और मुन्दरी के पिता से कहा कि आज ही इनके लिए योग्य वर खोज लो . तुम जिससे विवाह कराना चाहो , इनकी शादी आज ही कर दूँगा और इस जमीन्दार नवाबखाँ का भी पक्का इलाज कर दूँगा !
दुल्ला भट्टी वाले ने जंगल में आग जलाकर सुन्दरी और मुन्दरी का विवाह करवा दिया और कन्यादान के रूप में एक सेर शक्कर दे दी ।
सुन्दर मुंदरिए
तेरा कौन विचारा
दुल्ला भट्टीवाला
दुल्ले दी धी व्याही
सेर शक्कर पायी
लोहड़ी के गीत दुल्ला भट्टी के प्रति कृतज्ञता के भाव से भरे हुए हैं ! ख्यातिलब्ध कवियत्री श्रीमती रश्मि अग्रवाल, श्रीमती नेहा राजपूत ने अपनी अपनी स्वरचित कविताओं का पाठ किया। महिलाओं व युगलों की विविध प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजन में ललित अग्रवाल, संजय राजपूत, मोहन अग्रवाल, आर के पांडेय, संतोष अग्रवाल, ईश्वर पटेल, निलेश अग्रवाल, अरविंद छाबड़ा, मयंक अग्रवाल, पिंकी छाबड़ा, निशा अग्रवाल, अर्चना पांडेय, रश्मि अग्रवाल, भावना ठाकुर, मोनिका अग्रवाल, रानी शुक्ला, पिंकी अग्रवाल, अदिति श्रीवास्तव, हनी अग्रवाल, नेहा राजपूत, सुषमा अग्रवाल सहित समस्त कालोनीवासी उपस्थित थे।