Breaking News

Bilaspur DEO : जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने 17 जनवरी को प्रधानाचार्यों की मीटिंग बुलाई , जानिये क्या है एजेंडा

  • संकुल समन्वयक  संकुल केंद्र तिफरा सुनील कुमार पाण्डेय ने नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी से सौजन्य मुलाकात की ।

बिलासपुर  , 15 जनवरी, campussamachar.com,  नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने बिलासपुर की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं . उन्होंने आज पहले आज प्राथमिक शला  का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं , पढ़ाई का स्तर और विद्यार्थियों की उपस्थिति की विस्तार से जानकारी ली . उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थिति देने और शिक्षा के प्रति लगन बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें कुछ उपहार भी प्रदान किये .

इसके साथ ही   अनिल तिवारी ने 17 जनवरी को बिलासपुर जिले के सभी  प्रकार बोर्ड के  स्कूलों के प्रधानाचार्य की एक महत्वपूर्ण मीटिंग बुलाई है.   खास बात यह है कि इस मीटिंग में ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बैठक में प्रधानाचार्य को ही प्रतिभाग . करना है उनके द्वारा प्रतिनिधि नहीं भेजे जाएंगे माना जा रहा है कि इस बैठक के लिए एजेंडा जारी भी कर दिया गया है . जिले की शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करने के साथ ही साथ  अपने स्तर से दिशा निर्देश भी जारी करेंगे.

बिलासपुर की शिक्षा व्यवस्थाको बेहद नजदीक से जाने वाले अनिल तिवारी अब शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक परिवर्तन करने के लिए संकल्पवान   नजर आ रहे हैं.  विभिन्न पदों पर रहने के कारण श्री तिवारी को शिक्षा व्यवस्था में कमियां अच्छी तरह से मालूम है और उन्हें वह दूर कर व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त बनाए रखना चाहते हैं.  अनिल तिवारी इस पूरे गुणात्मक संवर्धन के लिए प्रधानाचार्य ,  शिक्षकों और अन्य जुड़े हुए  सभी से भी सहयोग लेने में रुचि रखते हैं .

किया शाला का निरीक्षण 

जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी द्वारा कार्यभार ग्रहण पश्चात प्रथम निरीक्षण प्राथमिक शाला करमा का  किया गया । निरीक्षण के दौरान बच्चो को   पेन कॉपी ड्राइंग सीट कलर बॉक्स दिया गया एव  रोज स्कूल आने प्रेरित किया । बच्चो से पहाड़ा पूछा गया और शिक्षकों को विभिन्न योजनाओं और शैक्षणिक गतिविधि के सम्बंध में निर्देश दिए।

  बधाई देने वालों का सिलसिला जारी 

अनिल तिवारी को लगातार विभिन्न शिक्षक संगठनों की ओर से बधाई और शुभकामनाएं संदेश प्राप्त हो रहे हैं.  आज विभिन्न शिक्षक संगठनों व शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ने श्री तिवारी को  भेंट कर शुभकामनाएं प्रदान की. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला बिलासपुर  प्रांतीय उपाध्यक्ष रंजित बैनर्जी के नेतृत्व मे नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी तिवारी जी से सौजन्य भेंट की गई और फेडरेशन टीम की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी बनने की शुभकामनायें प्रेषित की गई.  सौजन्य भेंट मे प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष डी एल पटेल, जिला सचिव विकास कायरवार, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील पांडेय, अमलेश पाली, मीडिया प्रभारी अवधेश विमल, जिला प्रवक्ता चंद्रप्रकाश तिवारी, महामंत्री गोवर्धन कौशिक, जिला टीम के सक्रीय सदस्य जुगराम पटेल, जयप्रकाश मानिकपुरी, नरेश साहू जी, राव जी, तमेश्वर भाई, एवं बहुत फेडरेशन सदस्य उपस्थित रहे . सभी का  जिला शिक्षा अधिकारी  ने अभिवादन स्वीकार किया और मिल कर शिक्षा विभाग आगे बढ़ाने की बात कही.

संकुल समन्वयक सुनील कुमार पाण्डेय ने की भेंट 

संकुल समन्वयक  संकुल केंद्र तिफरा सुनील कुमार पाण्डेय ने नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी से सौजन्य मुलाकात की। संकुल के शिक्षा के हो रहे कार्यों को अवगत कराया। भविष्य में और योजनाओं को संकुल तिफरा विकास के कार्य में लाने का किया जायेगा प्रयास। नव पदस्थ डीईओ ने   आश्वासन दिया है .

 

बैठक का एजेंडा देखेँ के के लिए नीचे क्लिक करें 

बिलासपुर प्राचार्य बैठक दिनांक 17.01.25

Spread your story

Check Also

lucknow weather today : लखनऊ में आज 15 जनवरी को मौसम ठंडा और शुष्क जबकि तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहा और जानिये रात में क्या होगा

lucknow weather today : लखनऊ में आज 15 जनवरी को मौसम ठंडा और शुष्क जबकि तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहा और जानिये रात में क्या होगा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech