Breaking News

lucknow news today : जब इस ठण्ड में सीएम योगी जी लखनऊ में सड़कों पर निकले, रैन बसेरों में पूछा लोगों का हाल और उन्हें …

 

  •   सीएम योगी ने जरुरतमंदों में वितरित किया कंबल और भोजन
  •   अधिकारियों को मुख्यमंत्री का निर्देश, रैन बसेरों में हो अच्छी व्यवस्था, हर जरूरतमंद को मिले सहारा

लखनऊ 15 जनवरी , campussamachar.com,   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (  Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath)  ने कड़ाके की ठंड में हर जरूरतमंद को आश्रय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो। साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए।

lucknow news  : बुधवार रात कड़ाके की ठंड के बीच मुख्यमंत्री (  Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath)  अचानक राजधानी लखनऊ के रैन बसेरों में ठहरे निराश्रितों का हाल जानने पहुंचे। मुख्यमंत्री का काफिला पहले मिल कॉलोनी पहुँचा, जहां उन्होंने प्रवासरत लोगों से कुशलक्षेम जानने के साथ उनसे आत्मीय संवाद भी किया और फिर लक्ष्मण मेला रोड की ओर भी गए। अलग-अलग रैन बसेरों में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये लोग ठहरे हुए थे।

कोई डॉक्टर को दिखाने के लिए तो कोई किसी अन्य कार्य से लखनऊ आया था। मुख्यमंत्री (  Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath)  ने उनसे पूछा कि यहां रैन बसेरों में कोई परेशानी तो नहीं। सबने व्यवस्था को लेकर संतोषजनक जवाब दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री (  Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath)  द्वारा कुशलक्षेम और जरूरतों के बारे में पूछे जाने पर रैन बसेरों में ठहरे लोग भावविभोर हो गए।

lucknow news today : लोगों को सहसा यकीन नहीं हो रहा था कि उनके ठहरने और भोजन की जानकारी लेने खुद मुख्यमंत्री (  Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath)  उनके पास आए हैं। रैन बसेरों में ठहरे लोगों का कहना था कि जब योगी जी (  Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath)  खुद उनकी सुधि ले रहे हैं तो उन्हें किस बात की दिक्कत होगी। सभी रैन बसेरों में मुख्यमंत्री (  Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath)  ने अपने हाथों से जरूरतमंदों में कंबल व भोजन का वितरण भी किया।  मुख्यमंत्री (  Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath)  ने रैन बसेरों के बाहर भी जरूरतमंद लोगों में कंबल व भोजन का वितरण कर उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनकी सेवा को प्रतिबद्ध है

Spread your story

Check Also

GGU 11th Convocation : सफलता का समाज पर सकारात्मक प्रभाव हो – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

GGU 11th Convocation : सफलता का समाज पर सकारात्मक प्रभाव हो - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech