Breaking News

CG School News : वर्तमान व्याख्याता पदोन्नति में भर्ती एवं पदोन्नति नियम 2019 में प्रकाशित राजपत्र नियम से प्रधान पाठको एवं शिक्षकों में क्यों है रोष ? प्रांताध्यक्ष जयंत सिंह क्षत्रिय ने ये बताया ..

  • सभी डीएड योग्यताधारी स्नातकोत्तर प्रधान पाठक एवं शिक्षकों द्वारा उग्र धरना प्रदर्शक कर आंदोलन करने का विचार किया गया है।

जांजगीर-चांपा , 15 जनवरी, campussamachar.com,  वर्तमान व्याख्याता पदोन्नति में भर्ती एवं पदोन्नति नियम 2019 में प्रकाशित राजपत्र नियम में डीएड योग्यताधारी स्नातकोत्तर प्रधान पाठक एवं शिक्षकों के नाम को हटाकर नियम के उल्लंघन से प्रधान पाठको एवं शिक्षकों में रोष व्याप्त है .

छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष   जयंत सिंह क्षत्रिय ने लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि राजपत्र 2019 भर्ती एवं पदोन्नति नियम में व्याख्याता पदोन्नति के लिए सिर्फ स्नातकोत्तर बीएड योग्यताधारी शिक्षको को ही पदोन्नत किया जाएगा ऐसा कही भी उल्लेख नहीं है जबकि वर्तमान में जारी वरिष्ठता सूची के व्याख्याता पदोन्नति में डीएड वाले स्नातकोत्तर प्रधान पाठको एवं शिक्षकों को वरिष्ठता सूचीसे उनका नाम हटा दिया गया है जो कि न्याय संगत नहीं हैं। 20 वर्षों से अधिक प्रधान पाठक तथा शिक्षको के व्याख्याता बनने के सपने संजोए रखे हुए उनके सपनों को अचानक ही डीपीई ने बिना बीएड योग्यताधारी स्नातकोत्तर प्रधान पाठको एवं शिक्षकों को वरिष्ठता सूचि में नाम नहीं होने पर एक ही झटके में उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया है और बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है जबकि पूर्व में बिना डीएड योग्यताधारी स्नातकोत्तर प्रधान पाठको एवं शिक्षकों की पदोन्नति किया गया है जिससे प्रधान पाठको एवं शिक्षकों पर काफी निराशा व्याप्त है तथा भारी आक्रोश व्याप्त है।

#Janjgir Champa News  : प्रांताध्यक्ष जयंत सिंह क्षत्रिय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि इस प्रकार शासन के रवैए से रूष्ट होकर एक भारी समूह के डीएड योग्यताधारी स्नातकोत्तर प्रधान पाठको एवं शिक्षकों के समूह ने बैठक आयोजित कर निर्णय लिया है कि शासन को विभागीय बीएड कराने का विकल्प यदि नहीं लेती है तो सभी डीएड योग्यताधारी स्नातकोत्तर प्रधान पाठक एवं शिक्षकों द्वारा उग्र धरना प्रदर्शक कर आंदोलन किया जाने का विचार किया है।#campussamachar.com,

Spread your story

Check Also

lucknow weather today : लखनऊ में आज 15 जनवरी को मौसम ठंडा और शुष्क जबकि तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहा और जानिये रात में क्या होगा

lucknow weather today : लखनऊ में आज 15 जनवरी को मौसम ठंडा और शुष्क जबकि तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहा और जानिये रात में क्या होगा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech