लखनऊ, 5 मार्च। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन (Lucknow University ) ने लुआक्टा की मांग पर 6 मार्च 2023 को अवकाश घोषित कर दिया है। लुआक्टा के पदाधिकारियों ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय को पत्र भेजकर 6 मार्च 23 को अवकाश घोषित करने का आग्रह किया था।
लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा ) के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे और महामंत्री डॉ अंशु केडिया ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर 6 मार्च 2023 को अवकाश घोषित किए जाने का आग्रह किया था।
कुलपति को लिखे पत्र में लुआक्टा के पदाधिकारियों ने कहा था कि वर्तमान में लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं होली से पूर्व 4 मार्च तक हैं, दिनांक 5 मार्च को रविवार है , होली के लिए 7, 8, 9 को सार्वजनिक अवकाश पूर्व से ही घोषित है। दिनांक 6 मार्च को विश्वविद्यालय (Lucknow University ) में परीक्षा प्रस्तावित नहीं है। होली एक महत्वपूर्ण त्यौहार है, जिसमें लोग अपने घर जाना चाहते हैं, इसलिए आपसे आग्रह है कि दिनांक 6 मार्च 23 को भी अवकाश घोषित करने की कृपा करें आपका आभारी रहेगा.लुआक्टा की इस मांग पर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन(Lucknow University ) ने आदेश जारी कर 6 मार्च 2023 को अवकाश घोषित कर दिया है।