Breaking News

bilaspur education news : शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में सामाजिक अंकेक्षण 2023 में बच्चों ने फटाफट दिये सवालों के जवाब

  • बच्चों से पुस्तक पढ़ाकर पहाड़ा पूछ कर गिनती पूछा गया अंग्रेजी के अल्फाबेट हिंदी में शब्द अक्षर ज्ञान अनुच्छेद और संख्याओं की पहचान और बच्चों को सामान्य ज्ञान भी पूछा गया इस तरह से बच्चों का इस तरह आकलन एवं मापन किया गया।

बिलासपुर, 4 मार्च । आज शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में छत्तीसगढ़ शासन और स्कूल शिक्षा विभाग तथा समग्र शिक्षा बिलासपुर के आदेश अनुसार शाला में सामाजिक अंकेक्षण 2023 का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों का कक्षा स्तर के अनुरूप आकलन मूल्यांकन और उनका मापन किया गया कोरोना काल के कारण शिक्षा का स्तर जो नीचे चला गया था उसके बाद स्कूलों में अध्ययन अध्यापन का स्तर को ऊंचा उठाने के लिए किए जा रहे प्रयास का आकलन मूल्यांकन और मापन किया गया.

also read :    Guru Ghasidas University Bilaspur News : सीयू और वेस्टफोर्ड एजुकेशन ग्रुप लंदन के बीच हुआ एमओयू

इस तरह शाला प्रबंध समिति और पीएलसी और पालक गण पंच सरपंच और बच्चों के माता-पिता के द्वारा और शिक्षाविद के द्वारा बच्चों का कक्षा के अनुरूप बच्चों की पढ़ाई लिखाई का स्तर का आकलन किया गया।  बच्चों से पुस्तक पढ़ाकर पहाड़ा पूछ कर गिनती पूछा गया अंग्रेजी के अल्फाबेट हिंदी में शब्द अक्षर ज्ञान अनुच्छेद और संख्याओं की पहचान और बच्चों को सामान्य ज्ञान भी पूछा गया इस तरह से बच्चों का इस तरह आकलन एवं मापन किया गया।

bilaspur education news :  कार्यक्रम में शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष  परमेश्वर खरे, शिक्षाविद लक्ष्मी नारायण खरे सरपंच प्रतिनिधि शंकरलाल सूर्यवंशी, लक्ष्मण रात्रे,  देव सिंह महादेवा चंद्रप्रकाश रोहित खरे और शाला के प्रधान पाठक , सीके महिलांगे और रीना पांडे और  अनीशा नूर और  गीता बाई ,करुणा कुर्रे , करुणा रात्रे फूलबाई खरे , कनक खरे के द्वारा अंगना में शिक्षा के द्वारा बच्चों को पढ़ा कर बताया गया बच्चों के माता-पिता के द्वारा बच्चों का बौद्धिक स्तर आकलन किया गया और सभी बच्चों को मध्यान्ह भोजन में चॉकलेट हलवा आदि का वितरण किया गया कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन  रीना पांडे सहायक शिक्षिका ने किया तत्पश्चात आए हुए अतिथियों को स्वल्पाहार वितरण किया गया।

campussamachar.com  : कार्यक्रम का समापन किया गया सभी आए हुए अतिथियों को होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं एडवांस में प्रेषित की गईं।  4  मार्च शनिवार को शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में सामाजिक अंकेक्षण 2023 के कार्यक्रम में संकुल केंद्र सेमरताल के जागरूक और युवा शैक्षिक समन्वयक  ओम प्रकाश वर्मा  की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन शाला के प्रधान पाठक सीके महिलांगे ने किया।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech