- सीयू ने रंगसेट विश्वविद्यालय थाईलैंड के साथ किया एमओयू
बिलासपुर, 4 मार्च। campussamachar.com, गुरू घासीदास विश्वविद्यालय ((Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur – केन्द्रीय विश्वविद्यालय) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल (Vice Chancellor Professor Alok Kumar Chakrawal) ने थाईलैंड दौरे के तीसरे दिन दिनांक 03 मार्च, 2023 को एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनालॉजी, बैंकॉक थाईलैंड का दौरा कर विभिन्न अकादमिक गतिविधियों, शोध व नवाचार की सुविधाओं के साथ अधोसंरचना विकास के विभिन्न आयामों का अवलोकन किया। एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनालॉजी (एआईटी) थाईलैंड का नंबर एक, एशिया में 20वें नंबर तथा विश्व में फाइव स्टार स्तर का तकनीकी संस्थान है।
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल (Vice Chancellor Professor Alok Kumar Chakrawal) (Vice Chancellor Professor Alok Kumar Chakrawal) ने अपने दौरे में एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनालॉजी, बैंकॉक थाईलैंड के अधिकारियों एवं शिक्षकों से चर्चा के दौरान कहा कि दोनों संस्थानों को अकादमिक, शोध, नवाचार, स्टार्ट अप एवं शैक्षणिक विकास के अन्य प्रादर्शों में एक-दूसरे का सक्रिय सहयोगी बनना होगा।
एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनालॉजी, थाईलैंड में मिलेंगे क्रेडिट
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल (Vice Chancellor Professor Alok Kumar Chakrawal) के प्रस्ताव जिसमें गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्र एवं शिक्षक एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनालॉजी, थाईलैंड में अध्ययन एवं अनुसंधान के लिए भ्रमण कर सकेंगे पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सैद्धांतिक रूप से प्रस्ताव को स्वीकार किया गया। छात्रों द्वारा एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनालॉजी, थाईलैंड में अर्जित किये गये क्रेडिट को गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में क्रेडिट गणना में शामिल किया जाएगा।
वन सेमेस्टर ग्लोबल एक्सचेंज प्रोग्राम
campussamachar.com : कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल (Vice Chancellor Professor Alok Kumar Chakrawal) ने प्रस्ताव दिया कि पूरी दुनिया में वन सेमेस्टर ग्लोबल एक्सचेंज प्रोग्राम लागू है। ऐसे में गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur ) और एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी, थाईलैंड के मध्य यह नया अध्याय प्रारंभ किया जा सकता। दोनों ही संस्थानों के बीच इस प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति बनी जिस पर भविष्य में सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों संस्थानों के मध्य बनी यह सहमति राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में अनुभवजन्य शिक्षा के साथ क्रेडिट ट्रांसफर
एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनालॉजी, बैंकॉक में उपलब्ध पाठ्यक्रम
एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनालॉजी, बैंकॉक थाईलैंड में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेकनालॉजी, स्कूल ऑफ एनवायरमेंट, रिसोर्सेज एंड डेवेलपमेंट एवं स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। इन पाठ्यक्रमों के अंतर्गत एक्सचेंज कार्यक्रम आयोजित किया जा सकेगा। इसके साथ ही दोनों संस्थान संयुक्त रूप से संगोष्ठियों एवं कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे।
जीजीवी और रंगसेट विश्वविद्यालय थाईलैंड के मध्य एमओयू
दौरे के तीसरे दिन कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल (Vice Chancellor Professor Alok Kumar Chakrawal) ने तीसरे एमओयू पर रंगसेट विश्वविद्यालय थाईलैंड के अंतरराष्ट्रीय मामलों के उपाध्यक्ष पिटछायाफंट चारणभूमिडोल के साथ अकादमिक, शोध एवं स्टार्ट अप से संबंधित विषय पर सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा अंतरदेशीय उच्च शिक्षण संस्थानों से मंगाए जाने वाली परियोजनाओँ हेतु दोनों संस्थान मिलकर आवेदन एवं परियोजना पर कार्य करेंगे।
इसके एमओयू के अंतर्गत दोनों संस्थान के छात्र, शोधार्थी एवं शिक्षक शोध एवं अन्य अकादमिक गतिविधियों के लिए एक्सचेंज प्रोग्राम के जरिए आपसी सहयोग हेतु यात्रा करेंगे। दोनों संस्थानों के विद्यार्थी एक-दूसरे देश के संस्थान में इंटर्नशिप कार्यक्रम में भाग लेंगे। कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल (Vice Chancellor Professor Alok Kumar Chakrawal) ने स्वागत एवं सम्मान के लिए संस्थान का आभार व्यक्त किया।