बाराबंकी, 4 मार्च । campussamachar.com, जिले में परिजात वृक्ष स्थान के निकट पीठापुर ग्राम में पंच दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का हो रहा है। इसमें बड़ी संख्या मे लोग पहुँच रहे हैं । यज्ञ के तीसरे दिन शुक्रवार को आचार्य अनुज तिवारी जी ने कथा सुनाई । उन्होने कथा में एक दृष्टांत सुनाया कहा कि गोस्वामी जी ने एक चौपाई लिखी है कि निर्मल मन जन सो मोहि पावा मोहि कपट छल छिद्र न भावा …जब तक आपका मन निर्मल नहीं होगा तब तक परमात्मा की प्राप्ति होने वाली नहीं है। अगर आपके हृदय में तंबाकू व गुटका होगा तो परमात्मा कहां मिलेगा ? इसलिए जब तक आपका अंतःकरण निर्मल नहीं होगा जब तक आपके अंदर साफ सफाई नहीं होगी ? तो परमात्मा कैसे मिलेगा। इसीलिए तो कहा गया है कि जैसा खाओगे अन्न वैसा होगा मन और जैसा पियोगे पानी वैसे ही होगी वाणी ।
#kotvadham : आचार्य अनुज तिवारी जी ने आगे कहा कि भगवान की आरती कर रहे हैं तंबाकू नहीं छोड़ा गुटका नहीं छोड़ा तो कैसे परमात्मा तुमको मिलेगा परमात्मा कहता है कि निर्मल मन जन सो मोहि पावा मोहि कपट छल छिद्र न भावा मुझे कपटी और गंदे व्यक्ति करार पसंद नहीं इसलिए मैं उस व्यक्ति के अंदर निवास करता हूं जिसका अंतःकरण निर्मल हो अच्छा हो सुंदर हो भगवान की कथा विधि विधान के साथ सुनाई जब तक आप बुराई छोड़ेंगे नहीं तब तक परमात्मा आपके अंतः करण में निवास नहीं करेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।