बिलासपुर, 4मार्च। campussamachar.com, : गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) दिनांक 04 मार्च, 2023 को छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से दिल्ली में भेंट की। प्रथम सौजन्य मुलाकात के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने राज्यपाल का शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने स्वयं द्वारा संपादित दो पुस्तकें ‘‘बिरसा मुंडा- जनजातीय गौरव‘‘ एवं “भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के जनजातीय नायक” की प्रतियां राज्यपाल को भेंट की।
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) ने कहा कि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur ) छत्तीसगढ़ राज्य का एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय होने के अपने गुरुत्तवर दायित्व के निर्वहन के क्रम में विद्यार्थियों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर सक्रियता के साथ प्रगतिशील है।
महिमा गुरु पीठ की स्थापना
Guru Ghasidas University Bilaspur News : कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा महान संत महिमा गुरु के नाम पर देश की पहली “महिमा गुरु पीठ” की स्थापना विश्वविद्यालय में की गई है। केन्द्रीय विश्वविद्यालय के रूप में उन्नयन के पश्चात यह पहला अवसर है जब “महिमा गुरु पीठ” के रूप में पहली आधिकारिक पीठ की स्थापना हुई है। “महिमा गुरु पीठ” भारतीय आध्यात्म के पुरातन चितंन के वैभवशाली एवं गौरवशाली अतीत को संजोने के साथ-साथ साहित्य के संकलन और संधारण का कार्य भी करेगी। महिमा गुरु ने तत्कालीन सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध लोगों को जागरुक करते हुए साहित्य और आध्यात्म का संकल्प सिद्ध किया।
थाइलैंड के विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू
Guru Ghasidas University Bilaspur News : कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur ) के हाल ही में थाईलैंड के तीन विश्वविद्यालयों, मुबान चौमब्यूंग राजाभट विश्वविद्यालय थाईलैंड, वेस्टफोर्ड एजुकेशन ग्रुप लंदन यूके एवं रंगसेट विश्वविद्यालय थाईलैंड के साथ हुए एमओयू के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इनके अंतर्गत अंतरराराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित इन संस्थानों के साथ अकादमिक, शोध, नवाचार, स्टार्ट-अप एवं शैक्षणिक विकास के अन्य प्रादर्शों के क्षेत्र में एक-दूसरे के साथ भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। छात्र, शोधार्थी एवं शिक्षक शोध एवं अन्य अकादमिक गतिविधियों के लिए एक्सचेंज प्रोग्राम के जरिए आपसी सहयोग कर सकेंगे।
स्वावलंबी छत्तीसगढ़ योजना एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) ने छत्तीसगढ़ अंचल के स्थानीय युवाओं के सर्वांगीण विकास के अपने सामाजिक दायित्वबोध एवं स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप युवाओं को कौशल विकास के साथ उद्यमिता सहित विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘‘शिक्षा के साथ भी, शिक्षा के बाद भी‘‘ की अवधारणा को मूल में रखते हुए इस अभिनव योजना स्वावलंबी छत्तीसगढ़ के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुक्रम में अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट को लागू करने के साथ ही नीति के संपूर्ण क्रियान्वयन को दृष्टिगत रखते हुए शोध के क्षेत्र में अंतर एवं बहुविषयक शोध की सुविधा सत्र 2023 से प्रारंभ करने की प्रक्रिया जा रही है।
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय स्वाभिमान थाली (जीएसटी)
Guru Ghasidas Vishwavidyalaya Latest News : कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur ) में अध्ययरत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं पोषण को प्राथमिकता प्रदान करते हुए मात्र 10 रुपए में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय स्वाभिमान थाली (जीएसटी) योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना में विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवकों की अहम भूमिका है। इसका उद्देश्य समाज सेवा, मानवता और सेवा भाव जगाना है। प्रथम चरण में जीएसटी थाली की शुरुआत जरूरतमंद 200 छात्र-छात्राओं से की गई है।
पर्यावरण एवं सौर ऊर्जा
पर्यावरण को बेहतर बनाने एवं दुर्लभ प्रजाति के पौधों को बचाने के लिए बायोडायवर्सिटी पार्क की स्थापना के लिए भी कोशिशें जारी हैं। विश्वविद्यालय में हर्बल, औषधीय एवं वनस्पतिक उद्यान के निर्माण की प्रक्रिया भी जारी है। मशरूम के उत्पादन से हर्बल रंगों तक विश्वविद्यालय में निर्मित किये जा रहे हैँ। विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur ) में दो मेगावॉट सौर ऊर्जा केद्र बनाया जा रहा है जिससे स्वच्छ ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा।
Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, BilasPur : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur ) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल के कुशल नेतृत्व में चल रहे विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में विश्वविद्यालय समस्त गतिविधियों में अग्रिम पंक्ति के उच्च शिक्षण संस्थानों की कतार में शामिल होगा। कुलपति प्रो. चक्रवाल के आग्रह पर राज्यपाल ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय के विकास हेतु निरंतर मार्गदर्शन एवं सहयोग का आश्वासन प्रदान किया।