लखनऊ, 12 मार्च। campussamachar.com, राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद विकासखंड के अंतर्गत को ग्राम सुरगोला में यज्ञ के प्रथम दिवस पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश गणेश गौरी वरुण देवता आदि अधिष्ठात्र देवताओं का वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन अर्चन वंदन कराया गया । इसमें बड़ी संख्या में माताएं , बहने और छोटे नन्हे-मुन्ने बाल गोपाल उपस्थित हुए। जिन महिलाओं ने कलश स्थापन किया था उन्होंने भी अपने कलश का पूजन भी किया ।
सभी ने अपने मन में मनोकामना करते हुए यज्ञ पुरुष भगवान से कहा हमारा और हमारे क्षेत्र का और इस संसार का कल्याण करिए मुख्य यज्ञआचार्य संतोष अवस्थी आचार्य मधुसूदन मिश्रा आचार्य अनुज तिवारी विकास आदि विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रों के द्वारा पूजन कराया गया।
शनिवार को यज्ञ के दूसरे दिन अरणी मंथन के द्वारा अग्नि का प्रकट हुआ अग्नि प्रकट हुई सभी लोग लोगों ने इस दृश्य को देख कर के बहुत ही प्रसन्न हुए। मुख्य यजमानो द्वारा प्रतिष्ठित देवी देवताओं का पूजन कराया गया जिसमें मुख्य यजमान संग्राम सिंह ,राकेश पाल , अंकित गुप्ता, जगन्नाथ साहू, अयोध्या साहू, राजाराम ,पंडित रविंद्र ,विपिन सिंह जी, दिनेश रावत, सुंदरलाल रावत, लवकुश शर्मा, आदि यजमान गण मौजूद रहे l कथा व्यास राम जी ने भरद्वाज संवाद सुनाएं।