Breaking News

UP Board news : बोर्ड परीक्षा के पारिश्रमिक देयकों के भुगतान हेतु धन आवंटन – पांडेय गुट

  • संगठन प्रवक्ता त्रिपाठी ने शेष अन्य जनपदों का धन आवंटन सुनिश्चित करते हुए सभी परीक्षकों का परीक्षा के वर्षों के विभिन्न पारिश्रमिक देयकों का भुगतान शीघ्र अतिशीघ्र किए जाने की मांग की है।

लखनऊ, 12 मार्च ।  माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज ( (Madhyamik Shiksha Parishad, Prayagraj Uttar Pradesh )  ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा वर्ष 2022 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु परीक्षकों इत्यादि के यात्रा व्यय देयकों को पारित कर भुगतान करने हेतु विगत दिनों 44 जनपदों के लिए धन आवंटन सुनिश्चित कर दिया है। सूबे  के शेष 31 जनपदों में उक्त मदों के लिए कोई धन आवंटन नहीं किया गया है । यह साफ तौर पर स्पष्ट है कि बोर्ड द्वारा पारिश्रमिक  देयकों के भुगतान हेतु शिथिलता एवं लापरवाही बरती जाती है और विगत वर्ष के भुगतान हेतु अगले वर्ष की परीक्षा के समय तक परीक्षकों एवं शिक्षकों को इंतजार करना पड़ता है।

UP Board news : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ( पांडेय गुट ) (uttar pradesh maadhyamik shikshak sangh) ने इस ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है। संघ के संगठन मंत्री एवं प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया फरवरी 2023 के अंतिम सप्ताह में बोर्ड पारिश्रमिक देयकों  के भुगतान के लिए 44 जनपदों के लिए एक करोड़ 35 लाख 53 हजार 634 रुपए का आवंटन किया गया है।  संगठन प्रवक्ता त्रिपाठी ने शेष अन्य जनपदों का धन आवंटन सुनिश्चित करते हुए सभी परीक्षकों का परीक्षा के वर्षों के विभिन्न पारिश्रमिक देयकों का भुगतान शीघ्र अतिशीघ्र किए जाने की मांग की है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech