Breaking News

lucknow education news : स्काउट -गाइड लखनऊ के सचिव बने अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष की इन्हें मिली ज़िम्मेदारी

  • जिला स्तर पर जनपद के प्रधानाचार्यो के लिए स्काउट गाइड की कार्यशाला का भी आयोजन किया जायेगा। 
  • DIOS राकेश कुमार ने आगामी सत्र में प्रत्येक मान्यता प्राप्त विद्यालय मे अनिवार्य रूप से स्काउट/गाइड के पंजीकरण की कार्यवाही किए जाने के लिए आश्वस्त किया।

लखनऊ, 11 मार्च,  उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड, जनपद लखनऊ द्वारा 11 मार्च 2023 को जिला कार्यकारिणी की बैठक सेन्टीनियल इण्टर कालेज, गोलागंज में आहूत की गई। इस अवसर पर उ0प्र0 भारत स्काउट गाइड के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, संस्था के अध्यक्ष/जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

campus news : जिला सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि जनपदीय रैली 2022-23 मे प्रतिभाग किये गये विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को जिला संस्था के अध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा आभार प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। डी0ओ0सी0 (गाइड) मधु पाण्डेय ने गत वर्ष की स्काउट/गाइड गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा जिला संस्था के अध्यक्ष/ जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने आगामी सत्र में प्रत्येक मान्यता प्राप्त विद्यालय मे अनिवार्य रूप से स्काउट/गाइड के पंजीकरण के साथ ही गतिविधियों संचालित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए आश्वस्त किया।


Bharat Scout & Guide, Lucknow : जिला संस्था द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सक्षिप्त रूपरेखा जिसे जिला कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से स्वीकृत किया। जिला सचिव ने बताया कि वर्ष शैक्षिक वर्ष 2023-24 में स्काउट गाइड संस्था द्वारा अपै्रल माह को पंजीकरण माह के रूप मनाया जायेगा। मई माह में जिला संस्था की ओर से विभिन्न स्थानों पर बडे मंगल के अवसर पर निः शुल्क प्याउ शिविर लगाया जायेगा।
जिला सचिव इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव के पद से त्याग पत्र से स्क्ति पद पर अनिल शर्मा एवं कोषाध्यक्ष के पद पर विश्वजीत सिंह एवं सहायक सचिव के पद पर इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव को नामित किया गया। इन नियुक्तियों को जिला कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से पारित किया।

प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र ने कहा कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों मे स्काउट गाइड दलों का पंजीकरण कराया जायेगा। जनपद स्तर पर मार्च पास्ट प्रतियोगिता, पायनिरिंग प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर पर कराया जायेगा। जिला स्तर पर जनपद के प्रधानाचार्यो के लिए स्काउट गाइड की कार्यशाला का भी अयोजन किया जायेगा।  जिला सचिव अनिल शर्मा द्वारा जिला कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
ये पदाधिकारी रहे उपस्थित

Lucknow teachers news : इस अवसर पर प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0 पी0 मिश्र, DIOS राकेश कुमार, जिला मुख्यायुक्त डा0 जे0पी0 मिश्र, उपाध्यक्षा शर्मिला सिंह, जिला कमिश्नर गाइड संगीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, संयुक्त सचिव डा0 मीता श्रीवास्तव, डी0ओ0सी0 (गाइड) मधु पाण्डेय, सेन्टीनियल इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य राजीव डी दयाल, ए0पी0सेन गल्र्स इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या उशोषी घोष, सरस्वती कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या लता कुमारी, अमीरूउदद्वौला इस्लमिया इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा0 जमाल मोहम्मद खां, बाबू त्रिलोकी सिंह इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा0 आर0 के0 सिंह, दयानन्द इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य राम उजागर शुक्ल, विशेष आमात्रित सदस्य नरेन्द्र कुमार वर्मा, डा0 आर0के0 त्रिवेदी, महेश चन्द्र के साथ विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्याे, स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन के साथ उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech