- इस अभूतपूर्व सफलता को शिखर तक पहुंचाने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने हेतु विकासखंड दुर्ग में पहली बार BEO द्वारा एक ऐसे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है
- सम्मान समारोह विवेकानंद ऑडिटोरियम,साक्षरता भवन, पद्मनाभपुर दुर्ग में कल दिनाँक 11 मार्च 2023 को आयोजित किया जायेगा।
भिलाई-दुर्ग, 10 मार्च । campussamachar.com, : दुर्ग बी ई ओ की अभिनव पहल व विशेष कार्ययोजना के बदौलत पहली बार राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा राष्ट्रीय सह साधन छात्रवृत्ति परीक्षा की प्रावीण्य सूची में सर्वाधिक दुर्ग ब्लाक से 215 छात्र चयनित हुए हैं। इस अभूतपूर्व सफलता के कारण पूरे छत्तीसगढ़ के 146 विकासखंडों में दुर्ग ब्लाक दुसरे नंबर पर है।
cg news in hindi : इस अभूतपूर्व सफलता को शिखर तक पहुंचाने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने हेतु विकासखंड दुर्ग में पहली बार विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा एक ऐसे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें पूर्व माध्यमिक शालाओं के गणित व विज्ञान विषय के ऐसे शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा।जिनके कुशल अध्यापन के कारण इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रतिमाह एक हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी।इस सफलता को प्राप्त करने हेतु समय समय पर बी ई ओ गोविंद साव जी के मार्गदर्शन में शिक्षकों के उन्मुखीकरण हेतु प्रशिक्षण भी आयोजित किये गये थे।जिसका लाभ शिक्षकों को भी मिला।और शिक्षकों से यह लाभ छात्रों तक भी पहुंचाया।
bhilai-durg news : इस अभूतपूर्व सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले समर्पित भाव से तन मन और धन से सहयोग करने के बाद भी प्रत्यक्ष रूप से सामने न आने वाले 75 संकुलों के उत्कृष्ट शिक्षकों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव जी द्वारा विकासखंड का मान बढ़ाने हेतु सम्मानित किया जायेगा।ऐसे शिक्षक साथियों के मनोबल को बढ़ाने और उत्साह वर्धन के लिये यह आयोजन किया जायेगा।जिससे समर्पित सेवाभावी शिक्षकों के सम्मान को आम जनता में परिलक्षित हो सके।यह आयोजन एक सम्मान समारोह के रूप में विवेकानंद ऑडिटोरियम,साक्षरता भवन, पद्मनाभपुर दुर्ग में कल दिनाँक 11 मार्च 2023 को आयोजित किया जायेगा।