Breaking News

holi 2023 : होली के हुड़दंग शिकसा के संग का हुआ आयोजन, ताजा हो गईं बचपन की यादें

  • कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी ने अपने उदबोधन में शिकसा के कार्यक्रम को सराहनीय बताते हुए कहा कि होली के अवसर को यादगार बना बचपन याद दिला दी ।

जांजगीर, 10 मार्च । शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में होली के अवसर पर “होली के हुड़दंग शिकसा के संग” का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान के उपस्थित व टीकाराम सारथी प्राचार्य चुरतेली के अध्यक्षता में हुआ।

holi 2023 :कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती-वंदना चमेली साहू ,राज-गीत देविका यादव व गणपति सुमरनी गीत देवेन्द्र कुमार बंछोर ने प्रस्तुत कर किया ।  सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस”,प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू,संगठन मंत्री महेत्तर लाल देवांगन, कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान, महासचिव राधेश्याम कंवर आदि ने अपना अपना विचार प्रकट किया । कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी ने अपने उदबोधन में शिकसा के कार्यक्रम को सराहनीय बताते हुए कहा कि होली के अवसर को यादगार बना बचपन याद दिला दी ।

campus news : कार्यक्रम में संगम वर्मा, सुनीता जर्नादन,रुक्मिणी राजपूत “मणी”,राम कुमार पटेल, रजनी साहू , प्रीतिचंद मल्लिका,प्रमोद कुमार आदित्य,हर्षा देवांगन, अन्नपूर्णा यदु, देवनारायण राज ,गीता उपाध्याय, मोहित कुमार शर्मा,लक्ष्मी बघेल, राजीव लोचन कश्यप,योगेश्वरी साहू , रामलाल कोशले,शिवकुमार निर्मलकर, भारत माता खटकर, युगेश्वरी साहू,चन्द्र कुमार चन्द्रा, प्रतिभा त्रिपाठी ,दिनेश दुबे, शांति थवाईत, बुधनी अजय प्रधान,सरोजनी साहू, शिवकुमार अंगारे ,चन्द्रप्रभा दुबे, उषा भट्ट, पुष्पांजलि ठाकुर,मोना रावत ,सरोज कुमार बंजारे, अश्विनी कुमार उइके,खुशबू जैन,चेतन सिंह चौहान,कुमुदनी शराफ, चन्द्रकिरण सोनी,नरोत्तम कुमार साहू ,मधु कारकेल आदि ने गीत संगीत व नृत्य प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार डडसेना व आभार प्रदर्शन डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने किया।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech