- लुआक्टा की आन लाइन बैठक में अब तक के आंदोलन को लेकर हुई चर्चा
- हल न निकलने पर परीक्षाओं का बहिष्कार भी मुमकिन
लखनऊ. नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय लखनऊ (nari shiksha niketan college lucknow ) की शिक्षिकाओं पर प्रबंध तंत्र द्वारा जारी उत्पीडन के विरोध स्वरूप 20 फरवरी 23 को नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय लखनऊ परिसर के सामने धरना देने का निर्णय लुआक्टा कार्यकारणी द्वारा लिया गया था . सूच्य है कि वेतन सहित अन्य समस्याओं के समाधान न होने के कारण दिनांक 14 फरवरी 23 को क्षेत्रीय कार्यालय में हुए अनिश्चिततकालीन धरने के बाद क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी द्वारा एकल संचालन के माध्यम से समस्त शिक्षिकाओं का 2 माह से लंबित वेतन निर्गत किया गया था l साथ ही साथ एक प्रतिनिधिमंडल की वार्ता उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के साथ भी हुई थी । दिनांक 18 फरवरी 23 को प्रेस के माध्यम से प्रबंधतन्त्र द्वारा लुआक्टा से वार्ता हेतु आमन्त्रण दिया गया था, अवगत कराना है कि महाविद्यालय के प्रबंधक द्वारा लुआक्टा को 24 फरवरी को वार्ता हेतु आमंत्रित करते हुए संबाद के माध्यम से सकारात्मक दिशा मे आगे बढ़ने का आश्वासन भी दिया गया है l इस सम्बंध में आज दिनांक 19 फरवरी 23 लुआक्टा की आन लाइन बैठक आहूत हुई एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया ।
बैठक मे सर्वसम्मति से हुआ निर्णय
lucknow teachers news : बैठक मे सर्वसम्मति से पारित हुआ कि 24 फरवरी 2023 को प्रबंध तंत्र के साथ वार्ता की जाएगी एवं वार्ता तक धरना स्थगित किया जाता है यदि वार्ता का परिणाम सकारात्मक नहीं रहा तो लुआक्टा द्वारा 24 फरवरी 23 को तत्काल ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा, धरने के कारण यदि किसी भी प्रकार की कोई शैक्षणिक या विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में व्यवधान उत्पन्न होगा तो उसका समस्त उत्तरदायित्व महाविद्यालय (nari shiksha niketan college lucknow ) प्रबंधतन्त्र का होगा । यदि प्रबंध तंत्र अपनी मनमानी जारी रखता है और वार्ता विफल होती है तो अनिश्चित कालीन धरने के साथ विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की गई परीक्षाओं का बहिष्कार भी शुरू कर दिया जायेगा । यह जानकारी लुआक्टा अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय और महामंत्री डॉ अंशु केडिया ने दी है।