भिलाई,19फरवरी.प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी बी ब्लॉक मोगरा में शिव मंदिर प्रांगण में आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी एवं लाइट एंड साउंड से पहाडों पर बहते झरने में सर्वधर्म मान्य ज्योतिर्लिंग को प्रकट होना लोंगो के आकर्षण का केंद्र बना है। यह झांकी शाम 6:30 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक 21 फरवरी तक सर्व के दर्शनार्थ रहेगी।
campussamachar.com, : सर्वधर्म मान्य परमात्मा का सत्य स्वरूप देने के लिए साइकिल यात्रा, पद यात्रा गदा चौक सुपेला फरीदनगर के निजाम चौक होते हुए कृष्णानगर ,राधिका नगर शांति नगर, वैशाली नगर ,रामनगर,चंद्र नगर,अय्यपा नगर में जन जन तक परमात्मा संदेश दिया गया ।