कोरबा। बीती रात्रि 11:00 बजे टी.पी.एस प्लांट कोरबा पूर्व में विशालकाय अजगर निकल आया इसकी सूचना प्रभारी डी. ई. प्रशांत शर्मा द्वारा आरसीआरएस की टीम को दी गई । मौके पर तुरंत आरसीआरएस टीम के सजग सदस्य सागर साहू और आयुष ने पहुंचकर लगभग 7 फिट के विशालकाय अजगर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया । विगत वर्षों से संस्था आरसीआरएस टीम जीव जंतुओं एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए अनवरत रूप से कार्य कार्य कर रही है।
7 feet python in CG : आरसीआरएस टीम के अध्यक्ष अविनाश यादव कि जनसामान्य से अपील है की निम्नलिखित फोन नंबरों पर कॉल करके अपने क्षेत्र में जीव जंतुओ का रेस्क्यू के लिए उनकी संस्था से कोई भी सरलता पूर्वकसंपर्क कर सकता है । संस्था वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के नियमों का पालन करते हुए जीव जंतुओ का सजगता पूर्वक रेस्क्यू एवं रिलीज करती है । 07987957958, 09827917848