रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन ने दो अगस्त से शिक्षण संस्थाएं खोल कर ऑफ लाइन कक्षाओं के संचालन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। शासन ने स्पष्ट किया कि आनलाइन कक्षाएं भी संचालित होती रहेंगी और कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति 50 फीसदी रहेगी।
आदेश के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी निजी व शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं व 12वीं की कक्षाएं सोमवार दो अगस्त से प्रारंभ की जायं। इसी प्रकार शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी निजी व शासकीय विद्यालयों में कक्षा एक से 5वीं व 8 वीं की कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत तथा स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त की जाय। शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित वार्ड पार्षद एवं स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त की जाय। उनकी अनुशंसा प्राप्त होने पर कक्षाएं दो अगस्त से शुरू की जाएं।
निर्देशों में यह भी कहा गया है कि यह कक्षाएं सिर्फ उन्हीं जिलों में संचालित की जाएंगी, जहां कोरोना पॉजिटिविटी दर ७ दिनों तक एक प्रतिशत से कम हो। विद्यार्थियों को एक दिवस के अंतराल पर बुलाया। अर्थात प्रतिदिन केवल ५० फीसदी विद्यार्थी ही बुलाए जायं। इसी प्रकार यह भी निर्देश हैं कि किसी प्रकार की खांसी, जुकाम,सर्दी आदि हो तो उसे कक्षा में नहीं बैठाया। इसके साथ आदेश में कहा गया है कि आनलाइन कक्षाएं यथावत संचालित की जाएं। शिक्षण संस्थाओं को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करना होगा।
गौरतलब है कि भूपेश सरकार मंत्रिमंडल की बैठक में दो अगस्त से शिक्षण संस्थाएं खोलने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए २६ जुलाई को सरकार की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है। जिला शिक्षा अधिकारियों को इनका पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
दो अगस्त से होगी ऑफलाइन पढ़ाई, जानिए सरकार ने क्या रखीं हैं शर्तें
रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन ने दो अगस्त से शिक्षण संस्थाएं खोल कर ऑफ लाइन कक्षाओं के संचालन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। शासन ने स्पष्ट किया कि आनलाइन कक्षाएं भी संचालित होती रहेंगी और कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति ५० फीसदी रहेगी।
आदेश के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी निजी व शासकीय विद्यालयों में कक्षा १०वीं व १२वीं की कक्षाएं सोमवार दो अगस्त से प्रारंभ की जायं।
इसी प्रकार शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी निजी व शासकीय विद्यालयों में कक्षा एक से ५वीं व ८वीं की कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत तथा स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त की जाय। शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित वार्ड पार्षद एवं स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त की जाय। उनकी अनुशंसा प्राप्त होने पर कक्षाएं दो अगस्त से शुरू की जाएं।
निर्देशों में यह भी कहा गया है कि यह कक्षाएं सिर्फ उन्हीं जिलों में संचालित की जाएंगी, जहां कोरोना पॉजिटिविटी दर ७ दिनों तक एक प्रतिशत से कम हो। विद्यार्थियों को एक दिवस के अंतराल पर बुलाया। अर्थात प्रतिदिन केवल ५० फीसदी विद्यार्थी ही बुलाए जायं। इसी प्रकार यह भी निर्देश हैं कि किसी प्रकार की खांसी, जुकाम,सर्दी आदि हो तो उसे कक्षा में नहीं बैठाया। इसके साथ आदेश में कहा गया है कि आनलाइन कक्षाएं यथावत संचालित की जाएं। शिक्षण संस्थाओं को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करना होगा।
गौरतलब है कि भूपेश सरकार मंत्रिमंडल की बैठक में दो अगस्त से शिक्षण संस्थाएं खोलने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए २६ जुलाई को सरकार की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है। जिला शिक्षा अधिकारियों को इनका पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।