Breaking News

UGC : विश्वविद्यालयों से मांगी गई बहु-विषयक और समग्र शिक्षा के कार्यान्वयन की जानकारी

UGC logo

New Delhi : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश के विश्वविद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मौलिक सिद्धांतों पर अमल करने की अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी मांगी है।

विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को भेजे गए पत्र में यूजीसी की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा में एक मौलिक सिद्धांत नीति (NEP-2020) है, जो बड़े पैमाने पर शिक्षा प्रणाली के साथ-साथ विद्यार्थियों का भी मार्गदर्शन करेगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बहु-विषयक और एक समग्र शिक्षा का विशिष्ट पहलू है। इसलिए शिक्षा नीति के इस प्रकार एक समग्र और बहु-विषयक शिक्षा की परिकल्पना करता है, जिसका उद्देश्य मनुष्य की सभी क्षमताओं का विकास करना। इनमें बौद्धिक, सौन्दर्यपरक, सामाजिक, शारीरिक, भावनात्मक और एक एकीकृत तरीके से नैतिक पहलू का भी।

इस तरह की शिक्षाय नीति अच्छी तरह व्यक्तियों को विकसित करने में मदद करेगी। यूजीसी के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मानविकी, भाषाएं, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, और पेशेवर, तकनीकी और व्यावसायिक क्षेत्र; सामाजिक की एक नैतिकता, कौशल जैसे विषयों पर चर्चा और बहस के माध्यम से आगे बढ़ा जा सकता है। कोशिश यह होनी चाहिए कि सभी स्नातक कार्यक्रमों का दृष्टिकोण बेहद पेशेवर और तकनीकी होना चाहिए। यूजीसी ने विवि प्रशासन से कहा है कि वे अपने-अपने विश्वविद्यालयों और संबद्ध कॉलेजों में बहुविषयक और समग्र शिक्षा के कार्यान्वयन के लिए अब तक की गई उचित कार्रवाई के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएं।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech