बैतूल. शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बैतूल में इस वर्ष दसवीं के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में प्रवेश पीपीटी परीक्षा के आधार पर होता है किंतु इस वर्ष कोविड-19 के कारण प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं होने के कारण प्रवेश दसवीं के अंकों के आधार पर ही होगा।
शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बैतूल में चार ब्रांच संचालित हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग तथा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में 60-60 सीटों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 जुलाई से प्रारंभ होगी।