- पालक श्रवण सिंह जगत जी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी छात्र-छात्राओं को कापी-पेन, उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा नकद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
- इस अवसर पर शास.प्राथ. हरदीपारा, कोरबी एवं पू.मा.शा. कोरबी के छात्र-छात्राओं के द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
बिलासपुर, 15 फरवरी। शासकीय प्राथ. शाला हरदीपारा में 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस, अँगना म शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट माता सम्मान एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन अखिलेश तिवारी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा अपने माता-पिता का पूरे श्रद्धाभाव से पूजन-अर्चनकर श्रीफल प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। अँगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली माताओं को उत्कृष्ट माता पट्टिका, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, मोमेंटो, टी ट्रे प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर शास.प्राथ. हरदीपारा, कोरबी एवं पू.मा.शा. कोरबी के छात्र-छात्राओं के द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
पालक श्रवण सिंह जगत के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी छात्र-छात्राओं को कापी-पेन, उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा नकद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि श्री अखिलेश तिवारी जी ने उत्कृष्ट माताओं को बधाई देते हुए सभी माताओं एवं पालकों को इससे प्रेरणा लेते हुए अपने बच्चों को घर में पढ़ाई कराने की बात कही और शाला के शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में सरपंच कपिल नारायण साहू, पंच रघुभान सिंह, दुलेश्वरी मरकाम, रानिका मरावी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सूरज सिंह मरकाम, वरिष्ठ नागरिक इतवार सिंह श्याम, बेलतरा संकुल समन्वयक रामपुरी ताम्रकार, लिम्हा संकुल समन्वयक पुन्नी दास मानिकपुरी, बांका संकुल समन्वयक श्री मनहरण लाल धुर्वे, प्रधान पाठक माध्यमिक कोरबी नर्मदा प्रसाद मरकाम, प्रधान पाठिका गायत्री किशोरी राज, शिक्षक इन्द्रपाल सिंह नेटी एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्रवण कुमार जगत एवं आभार प्रदर्शन शिक्षक टंकेश्वर कुमार जगत के द्वारा किया गया।