लखनऊ। खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज (khun khun ji girls degree college lucknow ) में आज 15 फरवरी 2023 को डॉo पूनम रानी भटनागर मनोविज्ञान विभाग, डॉo रंजीत कौर शिक्षाशास्त्र विभाग, डॉo मांडवी सिंह संस्कृत विभाग, डॉo ज्योत्सना पांडे समाजशास्त्र विभाग, डॉo बीना यादव बीएड विभाग ,डॉo रेशमा परवीन उर्दू विभाग, डॉo कल्पना यादव बी एड डॉo चेतना सामंत तोमर शारीरिक शिक्षा विभाग की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्रोफेसर पद पर पदोन्नति हेतु संस्तुति की गई ।
khun khun ji girls degree college news : इस अवसर पर सरकारी प्रतिनिधि के रूप में प्रो सुमन गुप्ता द्वारा संस्तुति की गई। महाविद्यालय के प्रबंधक उत्कर्ष अग्रवाल द्वारा समस्त पदोन्नति हेतु सफल कमेटी के लिए शिक्षिकाओं को बधाई दी गई। समस्त पदोन्नति शिक्षिकाओं द्वारा लुआक्टा अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे तथा महामंत्री (प्राचार्या) प्रो अंशु केडिया को अनवरत सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया l