Breaking News

CBSE : प्राचार्यों को राहत, 12 वीं का फाइनल रिजल्ट डाटा अब 25 जुलाई तक जमा करें

नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए स्कूलों को बडी राहत दी है। बोर्ड ने पहले फाइनल परीक्षा परिणाम का डाटा सीबीएसई को सौंपने के लिए 22 जुलाई तिथि तय की थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 जुलाई शाम पांच बजे तक कर दिया गया है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस भारद्वाज की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि स्कूल शिक्षक पूरी क्षमता के साथ डाटा फाइनल करने में लगे हुए हैं। शिक्षक तनाव के बीच काम कर रहे हैं। बोर्ड वर्तमान स्थितियों को भली प्रकार समझता है, इसलिए रिजल्ट तैयार करने से जुड़े कार्य के लिए और समय दे रहा है। इसलिए स्कूल रिजल्ट तैयार करने का काम जारी रखें।

CBSE notice-1

जानकारी के अनुसार बोर्ड ने यह भी तय किया है कि २५ जुलाई तक जिन स्कूलों की ओर से रिजल्ट नहीं मिलता है तो ऐसे स्कूलों का परीक्षा परिणाम अलग से जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि सीबीएसई ने इस बार कोविड महामारी के कारण १२ वीं बोर्ड परीक्षा में पास करने का आंतरिक मूल्यांकन को आधार बनाया है। इस आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्राचार्यों को अपने-अपने स्कूल के विद्यार्थियों का फाइनल रिजल्ट डाटा सीबीएसई को दिया जाना है। फिर सीबीएसई अपने स्तर से आवश्यकतानुसार स्क्रूटनी करके परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। इसमें एक बात यह भी प्रकाश में आई है कि कई स्कूलों में विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक देने में बोर्ड की ओर से निर्धारित मानकों की अनदेखी की है,इसलिए बोर्ड ऐसे स्कूलों को पुन: असेसमेंट के अंकों का मॉडरेशन करा रहा है। माना जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है।

नोट: अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें https://www.cbse.gov.in/

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech