लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सभी शासकीय,सहायता प्राप्त और निजी क्षेत्र के पॉलीटेक्निक संस्थाओं के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षा की तिथि को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि प्रवेश परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह या फिर सितंबर के दूसरे सप्ताह तक आयोजित की जा सकती है लेकिन अंतिम फैसला शासन स्तर से ही होने की संभावना दिख रही है। प्रवेश परीक्षा की तिथि का निर्धारण काफी हद तक कोरोना संक्रमण की स्थिति पर निर्भर करेगा। प्रवेश परीक्षा संयुक्त प्रवेश परीक्षा उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित की जाती है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, लखनऊ से सम्बद्ध सभी राजकीय एवं सहायता प्राप्त तथा निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक संस्थाओ में वर्ष 2021 के लिए प्रवेश हेतु प्रदेश स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन होना है। इस वर्ष सभी ग्रुपों की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन पद्धति से सम्पादित कराई जाएगी। प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर योग्यता क्रम एवं मेरिट के अनुसार अभ्यथिर्यो को प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष लेटरल एन्ट्री में प्रवेश हेतु संस्था एवं पाठ्यक्रम का आवंटन चरणबद्ध ऑनलाइन काउन्सलिंग के द्वारा होगा। ग्रुप / योग्यता एवं विस्तृत जानकारी के लिए विवरण पुस्तिका का अध्ययन करें। ऑनलाइन आवेदन दिनांक 26-02-2021 से प्रारंभ है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30-04-2021 से बढाकर 25 जुलाई 2021 कर दी गयी है। ऑनलाइन आवेदन में अनुमन्य सुधार तत्पश्चात संभव होगा ।
विशेष :
हेल्पलाइन नंबर (प्रत्येक कार्यदिवस 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक ) 0522-2630106, 2630678, 2636589,2630667
हेल्प ईमेल jeecuphelp@gmail.com