Breaking News

Kanker news: एकलव्य आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु चयन परिणाम घोषित : दावा-आपत्ति 22 जुलाई तक

कांकेर- शिक्षण सत्र 2021-22 हेतु जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई को किया गया। उक्त प्रवेश चयन परीक्षा में कुल 657 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतागढ़ में बालक के 60, कांकेर में बालक-बालिका 30-30, नरहरपुर में बालक 60, भानुप्रतापपुर में बालक-बालिका 30-30 और दुर्गूकोंदल के लिए बालक-बालिका 30-30 सीट हेतु प्रवेश दिया जाएगा।

आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त माखन सिंह धु्रव ने जानकारी दी है कि मूल्यांकन पश्चात प्राप्त अंकों के आधार पर बालक एवं कन्या की मेरिट सूची पृथक-पृथक तैयार की गई है। मेरिट सूची का अवलोकन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कांकेर, जिले के सभी जनपद पंचायत कार्यालय, खण्ड शिक्षा कार्यालय में किया जा सकता है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु जारी मेरिट सूची में किसी प्रकार की कोई दावा-आपत्ति होने पर 22 जुलाई तक कार्यालयीन समय में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय कांकेर में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।

नोट : मेरिट सूची का अवलोकन जिले के वेबसाईट https://kanker.gov.in/ में किया जा सकता है।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech