Breaking News

Ambikapur : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के मुख्य परीक्षा संपन्न कराने उड़नदस्ता दल गठित

PSC Ambikapur
Ambikapur : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के मुख्य परीक्षा संपन्न कराने उड़नदस्ता दल गठित

अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर Chhattisgarh Public Service Commission द्वारा आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन 26, 27, 28 एवं 29 जुलाई 2021 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक परीक्षा केन्द्र क्रमांक 101 राजीव गंाधी शासकीय स्नातकोतर महाविद्यालय, अम्बिकापुर में आयोजित किया जाएगा।

कलेक्टर सरगुजा संजीव कुमार झा द्वारा उक्त परीक्षा के संचालन की देख-रेख, प्रश्न पत्र के सीलबंद गोपनीय पैकेटस को परीक्षा केन्द्र तक समुचित सुरक्षा व्यवस्था में पहुंचाने, परीक्षा में अनैतिक कार्यों को रोकने, परीक्षा समाप्ति पश्चात् अभ्यर्थियों की उपस्थिति की जानकारी एकत्रित करने एवं परीक्षा समाप्ति पश्चात् परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष से सीलबंद पार्सल एकत्रित कर कार्यालय कलेक्टर के परीक्षा शाखा में सुपुर्द करने हेतु अम्बिकापुर के तहसीलदार भूषण मण्डावी, थाना गांधीनगर के सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक विजय पैकरा एवं करमचन्द पैकरा का उड़नदस्ता दल में ड्यूटी लगाई गई है।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech