बिलासपुर. मंढोलीवाल परिवार द्वारा झुलेलाल मंगलम, तिफरा, बिलासपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत के विश्राम दिवस पर प्रख्यात भागवत वेदाचार्य, मानस मर्मज्ञ श्रीधाम वृंदावन निवासी श्री विनयकांत त्रिपाठी जी ने अपनी ओजस्वी वाणी में उपस्थित धर्मनिष्ठ, जागरूक, देशभक्तों को सुदामा चरित्र , शुकदेव की विदाई पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि श्रीमद्भागवत भागवत आयोजन केवल पूर्वजों की कृपा से ही कुछ सौभाग्यशाली परिवार ही इसे करवा पाते है। उन्होंने मंढोलीवाल परिवार को साधुवाद देते हुए ईश्वर से उनके पितरों को मोक्ष दिलवाने की प्रार्थना की।
ललित अग्रवाल ने अपने पूरे मंढोलीवाल परिवार की तरफ से आमजनता से लगातार सात दिनों तक अपने आग्रह पर तिफरा सब्जी मंडी मार्ग स्थित झुलेलाल मंगलम में प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 8 बजे तक नियमित आकर श्रीमद्भागवत श्रवण करने हेतु धन्यवाद दिया। दर्शकों की सुविधा हेतु हॉल के बाहर बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई थी। आयोजन को सफल बनाने हेतु बलदेव, मनोज, नवीन, शिवचंद, सतीश, सन्टी, बंटी, राकेश, सुशील, कमल, मुकेश, मनीष, उत्कर्ष, आदित्य सहित मंढोलीवाल परिवार के प्रत्येक युवा जुड़े हुए है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक उपस्थित रहे।
Tags Bilaspur CG news bilaspur news campus samachar cgnews Chhattisgarh News chhattisgarh youth
Check Also
bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल
bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल