Breaking News

CG News : श्रीमद्भागवत का श्रवण करने पहुंचे पूर्व मंत्री ब्रजमोहन, ,विधायक सहित दर्जनों राजनेता भी आए

  • 4 सितम्बर 2022 तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक नियमित आकर श्रीमद्भागवत श्रवण करे।

बिलासपुर. 29 अगस्त 2022 से झुलेलाल मंगलम में जारी श्रीमद्भागवत में भाग लेने हेतु आज पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल का विशेष रूप से आगमन हुआ। मंढोलीवाल परिवार द्वारा झुलेलाल मंगलम, तिफरा, बिलासपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत के पांचवे दिन प्रख्यात भागवत वेदाचार्य, मानस मर्मज्ञ श्रीधाम वृंदावन निवासी  विनयकांत त्रिपाठी जी ने अपनी ओजस्वी वाणी में उपस्थित धर्मनिष्ठ, जागरूक, देशभक्तों को श्री राम जन्म तथा श्री कृष्ण जन्म, श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, गिरिराज गोवर्धन पर विस्तार से चर्चा करते हुए उपस्थित अपार जनसमूह को शांतिपूर्ण श्रवण तथा व्यवस्थित दर्शन हेतु साधुवाद देते हुए बताया कि श्रीमद्भागवत भागवत आयोजन व श्रवण का अवसर सौभाग्यशाली परिवार ही मिलता है। उन्होंने मंढोलीवाल परिवार की सुचारू व्यवस्था हेतु साधुवाद देते हुए ईश्वर से उनके मनोरथ को पूर्ण करने का आग्रह किया।
ललित अग्रवाल ने अपने पूरे मंढोलीवाल परिवार की तरफ से आमजनता से आग्रह किया है कि वे तिफरा सब्जी मंडी मार्ग स्थित झुलेलाल मंगलम में 4 सितम्बर 2022 तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक नियमित आकर श्रीमद्भागवत श्रवण करे। श्री बांके बिहारी, श्री शंकर पार्वती, श्री नरसिंह, श्री वामन, श्री नँद परिवार, श्री राम, श्री कृष्ण, श्री राधा, लड्डू गोपाल, सखा के रूप में मंढोली वाल परिवार के बच्चे व बुजुर्ग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे। वृंदावन से आये श्रृंगारी की कला से सभी पात्र एकदम जीवंत लग रहे है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नगर विधायक  शैलेष पांडेय, निषाद पार्टी के प्रदेश प्रमुख  संजय राजपूत, नैला अग्रवाल समाज प्रमुख श्री लीलाधर सुल्तानिया, आनंद अग्रवाल, अजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल सहित देश के कोने कोने से मंढोलीवाल परिवार के रिश्तेदारों सहित बिल्हा, बिलासपुर, अकलतरा, सरगांव के सभ्रांत नागरिक बड़ी सँख्या में पुण्य लाभ ले रहे है। आज बाल कृष्ण की लीलाओं के साथ श्री गिरी गोवर्धन की विशाल झांकी के साथ 56 भोग का प्रसाद लगाया गया।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech