Breaking News

LKO News : सन्तोष दीक्षित तथा टीपी सिंह को मनमाने तरीके से सहायक प्रादेशिक कमिश्नर के पद से हटाने पर आक्रोश

  • कार्यवाही के विरोध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ संघर्ष करेगा
  • करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने वाले स्टेराजेश मिश्र के विरु़द्ध कोई कार्यवाही नही 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइंड में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितताओं तथा सेवा भाव से कार्य करने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रतिशोधवश की गई कार्यवाही के विरोध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ संघर्ष करेगा। यह निर्णय आज जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी की अध्यक्षता में क्वीन्स इण्टर कालेज में सम्पन्न जिला कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। बैठक में स्काउट/गाइड की प्रादेशिक संस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं की प्रादेशिक अध्यक्ष से शिकायत करने वाले सन्तोष कुमार दीक्षित तथा टी0पी0 सिंह को मनमाने तरीके से सहायक प्रादेशिक कमिश्नर के पद से हटा दिये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया और यह भी निर्णय लिया गया कि शीघ ही जिला संगठन संघर्ष कार्यक्रमों का निर्धारण कर संघर्ष करेगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने आश्चर्य व्यक्त किया कि स्काउट/गाइड में निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वालों को हटाया जा रहा है वही दूसरी ओर स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इन्डिया के सचिव रहते हुए करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने वाले स्टेट कमिश्नर राजेश मिश्र के विरु़द्ध शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही जा रही है।
संगठन के जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी एवं जिलामं़त्री महेश चन्द्र ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले छा़त्र एवं छात्राओं से स्काउट/गाइड शुल्क तथा राज्य सरकार के अनुंदान से करोडा़े रुपये की धनराशि प्राप्त होती है जिसका व्यय छात्र/छात्राओं के प्रशिक्षण तथा जनकल्याण में न कर व्यक्तिगत तथा व्यवसायिक कार्यां के लिए उपयोग में लाया जा रहा है। इतना ही नही मुख्यायुक्त द्वारा नोएडा से लखनऊ आवागमन तथा प्रवास आदि में लाखों रुपये खर्च किए जा रहे है जबकि स्काउटिंग सेवाभाव एवं मितव्ययिता सिखाता है।


शिक्षक नेताओं ने बताया कि मुख्यायुक्त को भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोपी स्टेट कमिश्नर राजेश मिश्र सलाह देते है जिससे मुख्यायुक्त भी अपरोक्ष रुप से भ्रष्टाचार में सम्मिलित हो रहे हैं। अब स्काउट और गाइड अपने मूल उद्देश्य से भटक गया है और इसीलिए छात्र/छात्राओं के प्रशिक्षण आदि पर जोर न देकर व्यवसायिक दृष्टिकोण के कारण प्रयागराज का प्रशिक्षण केन्द्र किराये पर दे दिया गया है तथा शीतलाखेत स्थित प्रशिक्षण केन्द्र को अब गेस्ट हाउस का रुप दिया जा रहा है।
ये पदाधिकारी रहे उपस्थित
आज की बैठक में प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, राज्य परिषद सदस्य सुमन लता, अनुराग मिश्र, डा0 पी0के0 पन्त, सलाहकार मण्डल के संयोजक चन्द्र प्रकाश शुक्ल, संघर्ष समिति के संयोजक इनायतुल्लाह खां, जिलामंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, आय-व्यय निरीक्षक मीता श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डा0 श्रीकान्त मणि, मन्जू चौधरी, आलोक पाठक, सुनील श्रीवास्तव, लखनऊ क्रिश्चियन इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य नवीन प्रकाश मसीह, आजाद मसीह, सुमित अजय दास, डी0बी0 मिश्र, विनीत तिवारी, मनेज कुमार, अखिलेश त्रिपाठी, रजनेश शुक्ल, विनीता श्रीवास्तव, रश्मि सक्सेना, शैलजा गुप्ता, प्रीति वर्मा, रश्मि उपाध्याय, वीरेन्द्र त्रिपाठी आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech