Breaking News

बड़ा निर्णय : मेडिकल एंट्रेस एग्जाम -NEET (UG-2021) 12 सितंबर को

नई दिल्ली. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए देश भर में मेडिकल एंट्रेस एग्जाम (NEET -UG 2021) 12 सितंबर, 2021 को होगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 13 जुलाई शाम 5 बजे से एनटीए (NTA) की वेबसाइट (वेबसाइटों) के माध्यम से शुरू होगी।

इससे पहले इस मेडिकल परीक्षा के लिए 1 अगस्त, 2021 की तारीख निर्धारित की गई थी लेकिन कोरोना के मामले बढऩे के कारण स्थगित कर दिया गया था। 12 सितंबर को होने वाले एंट्रेस के लिए सामाजिक दूरी के मानदंडों को सुनिश्चित करने के लिए, परीक्षा केंद्र वाले शहरों की संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई है। वहीं परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 2020 में बनाई गई 3862 केंद्रों से और बढ़ाई जाएगी।

नए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है ताकि विद्यार्थियों को परेशान न हो। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्र में सभी उम्मीदवारों को फेस मास्क प्रदान किया जाएगा। प्रवेश और निकास के दौरान चरणबद्ध टाइम स्लॉट, संपर्क रहित पंजीकरण, पर्याप्त स्वच्छता, सामाजिक दूरी के साथ बैठने आदि को भी सुनिश्चित किया जाएगा। सामान्य स्थानों के अलावा, परीक्षा से पहले और इसके बाद सभी फर्नीचर व फिक्स्चर्स और सीटों को सैनिटाइज किया जाएगा। परीक्षा कक्ष/हॉल में पर्याप्त हवा आने व जाने के लिए खुली खिड़कियां और पंखे होंगे।

Spread your story

Check Also

lucknow weather today : लखनऊ में आज 15 जनवरी को मौसम ठंडा और शुष्क जबकि तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहा और जानिये रात में क्या होगा

lucknow weather today : लखनऊ में आज 15 जनवरी को मौसम ठंडा और शुष्क जबकि तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहा और जानिये रात में क्या होगा

Design & developed by Orbish Infotech