Breaking News

Chhattisgarh: कालेज खोलना चाहते हैं या चल रहे कालेजों में नए कोर्स तो करें आवेदन, अंतिम तिथि 31 जुलाई

रायपुर. छत्तीसगढ सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षिक सत्र 2022- 23 में नवीन अशासकीय महाविद्यालय खोलने, पहले से चल रहे कालेजों में नवीन विषय अथवा सीट वृद्धि प्रारंभ करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021 है।

उच्च शिक्षा संचालनालय के संयुक्त संचालक डॉक्टर डी. एस. जगत ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी है। उनके द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 के तहत पंजीकृत समितियां यदि वर्ष 2022-23 से उच्चतर शिक्षा प्रदान करने के लिए नई संस्था (नवीन अशासकीय महाविद्यालय) खोलना चाहती हैं, या उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त पूर्व संचालित संस्थाएं नया विषय संकाय, नया पाठ्यक्रम, सर्टिफिकेट डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री प्रारंभ करने या उच्चतर कक्षाएं प्रारंभ करने के इच्छुक हैं , तो वे संस्थाएं निर्धारित शुल्क के साथ निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र 31 जुलाई 2021 को शाम 5:00 बजे तक आयुक्त उच्च शिक्षा संचनालय ब्लाक-3, द्वितीय तल, इंद्रावती भवन, नया रायपुर, अटल नगर रायपुर में जमा कर सकते हैं।

इस संबंध में अधिक जानकारी विभागीय वेबसाइट के नोटिस बोर्ड से भी प्राप्त की जा सकती है। आधे-अधूरे आवेदन मान्य नहीं होंगे।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech