Breaking News

मप्र : नवोदय विद्यालय डुगरालालू कैंपस में कलेक्टर, पूर्व छात्रों ने रोपे पौधे

Plantation

झाबुआ (मप्र). कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरा लालू झाबुआ परिसर में पौधे रोपे। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहन कनाश, तहसीलदार झाबुआ प्रवीण अहोरिया, तहसीलदार राणापुर रविंद्र सिंह चौहान एवं डॉ. हितेश परमार इसके अतिरिक्त जवाहर नवोदय विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों द्वारा भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वृक्षारोपण किया।

जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ क्रमांक 1 ग्राम डूंगरालालू जिला झाबुआ में कलेक्टर जिला झाबुआ के अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय क्रमांक 1 झाबुआ के प्रांगण में सुंदरीकरण के साथ के प्रायोजन से वृक्षारोपण का आयोजन करना था। कार्यक्रम के प्रारंभ में अब्दुल हमीद प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ क्रमांक 1 द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय के एल्यूमिनी जो कि वर्तमान में जिला झाबुआ के शासन के विभिन्न पदों पर पदों पर कार्यरत एवं निवासरत हैं के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल आयोजन किया तथा सभी ने पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत विद्यालय में पौधे लगाए।

कलेक्टर ने भी झाबुआ जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य शासन जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ क्रमांक एक को हर संभव मदद करेगा तथा जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ क्रमांक 1 के मुख्य गेट से मुख्य सड़क पहुंच मार्ग तक स्थित कच्ची सड़क को पक्की करवाने बाबत आगामी कार्यवाही के लिए अपनी मांग रखी। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि हर संभव यहां पर आपकी मदद करेंगे। कार्यक्रम समापन जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अब्दुल हमीद ने किया.

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech