उज्जैन. देवास रोड के न्यू इंदिरा नगर में रहने वाली 41 वर्ष की स्ट्रीट वेण्डर नाज़मीन शाह ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत बैंक से ऋण प्राप्त करके नागझिरी क्षेत्र में फल का ठेला लगाकर व्यापार शुरू किया! बीकॉम तक शिक्षित सुश्री नाज़मीन द्वारा लेन-देन के लिये डिजिटल प्लेटफार्म को अपनाने की शुरूआत की गई। धीरे-धीरे लोग उनसे फल खरीदते और एंड्रॉइड मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजेशन करके उन्हें भुगतान करते। भुगतान की यह प्रक्रिया नाज़मीन को अच्छी लगी और वे स्वयं आगे रहकर ग्राहकों से बारकोड स्केन करके भुगतान करने का आग्रह करने लगी।
फल चाहे 100 रुपये के हों या 20 रुपये के, छोटी से छोटी राशि भी ऑनलाइन लेने लगी। यह सब कार्य नाज़मीन को अपने व्यवसाय में आसानी दे रहा था। नाज़मीन ने कभी नहीं सोचा था कि डिजिटल भुगतान की यह छोटी-सी प्रक्रिया उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात करने का मौका दिलवा देगी। जिले में डिजिटल भुगतान में अव्वल रहने वाली नाज़मीन का चयन जब प्रधानमंत्री से सीधे बात करने के लिये हुआ तो उन्हें सुखद आश्चर्य हुआ।
शहरी आजीविका मिशन में नगर निगम में पंजीयन कराकर 10 हजार रुपये का लोन लेकर कारोबार बढ़ाने वाली नाज़मीन के लिये यह अवसर एक सुखद सूचना के रूप में आया। उन्होंने उत्साह से अपने क्षेत्र में जहां वह ठेला लगाती हैं, वहीं से प्रधानमंत्री से सीधी बातचीत की और उन्हें योजना के लिये धन्यवाद दिया। यही नहीं लॉकडाउन में पति के कामकाज में मंडी आने के कारण स्ट्रीट वेण्डर योजना नाज़मीन के लिये जीवन निर्वाह करने में सहायक बनी।