- खास- खास बातें
- बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में आयोजन
- बालिका विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान के तहत विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित
- विद्यालय के प्रबंधक मनमोहन तिवारी भी पहुंचे
लखनऊ. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नारे जय जवान, जय किसान के साथ जय विज्ञान का नारा दिया था जिसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जय अनुसंधान जोड़ा है। यह सच है कि मानविकी और संस्कृति की अनेक विधाओं के साथ अभियांत्रिकी और विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान को प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा में प्रकारान्तर से महत्व और विद्यार्थियों को अवसर तथा प्रोत्साहन देना चाहिए।
इस क्षेत्र में किये जा रहे सरकार के प्रयासों को अमली जामा पहनाते हुए बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में आज समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्राओं में क्या, क्यों और कैसे? जैसे प्रश्न के साथ जिज्ञासा और उसके हल के रूप में अन्वेषण की प्रवृत्ति को विकसित करना था। छात्राओं को इस प्रकार प्रोत्साहित भी करना था कि वे कम लागत में उपयोगी और नए वैज्ञानिक मॉडल कैसे बनाएं जो जनोपयोगी तो हो ही विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए एक रोशनी भी दे सकें।
इन्होंने निर्देशन में वैज्ञानिक मॉडल की प्रदर्शनी
विविध उपयोगी वैज्ञानिक मॉडल की प्रदर्शनी के इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका सीमा आलोक वाष्र्णेय, उत्तरा सिंह और मीनाक्षी गौतम के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार को मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने विद्यालय के प्रबंधक समाज सेवी मनमोहन तिवारी का स्वागत किया तथा छात्राओं को आज के समय की वैज्ञानिक उपलब्धियों एवं अनुसंधानों के प्रति जागरूकता के साथ ही अपनी भूमिका तय करने को कहा।
एक से बढ़कर एक मॉडलों की हुई प्रस्तुति
प्रदर्शनी में छात्राओं ने बहुत सी जनोपयोगी चीजों को कम लागत में मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जिसमें मुख्य रुप से वायु प्रदूषण अवशोषक, गणितीय मॉडल, कम लागत में बना हुआ ड्रोन, वैद्युत अपघटन क्रिया प्रदर्शित करने का यंत्र, 0 से 50 तक की संख्या का बिना केलकुलेटर के वर्ग और घन निकालने का यंत्र आदि मॉडल विशेष आकर्षण के केंद्र रहे। इसके अतिरिक्त छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, घरेलू जीवन में उपयोग में आने वाली बहुत सारी वस्तुएं जैसे वाटर अलार्म तथा तथा कम लागत और कम विद्युत ऊर्जा का उपभोग करने वाली दैनिक जीवन की बहुत सी उपयोगी वस्तुएं छात्राओं ने मॉडल रूप में प्रदर्शित कीं।
मुख्य अतिथि डॉ.कुमार ने दिया मंत्र
विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने विस्तार से छात्राओं से सभी मॉडल्स के बारे में जाना और यह भी समझाया कि इसे किस प्रकार वैज्ञानिक क्षेत्र में बेहतर अनुसंधान और उत्पाद के रूप में स्थापित किया जा सकता है। मुख्य अतिथि ने बताया कि इन छोटे-छोटे वैज्ञानिक आविष्कारों से हम स्पेस में और दूसरे ग्रहों पर भी जाने के रास्ते प्रशस्त कर सकते हैं और अपनी जिंदगी को बेहतर बनाते हुए राष्ट्र को वैज्ञानिक उपलब्धियों से समृद्ध कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद लखनऊ इकाई का चुनाव कार्यक्रम घोषित, पढिय़े पूरा डिटेल
प्राचार्य डॉ.लीना मिश्रा व टीम के कार्य को सराहा
साथ ही छात्राओं एवं शिक्षिकाओं – विशेषकर प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र के विद्यालय और शैक्षिक उन्नयन के प्रति समर्पण व नवाचार तथा सीमा आलोक वाष्र्णेय के द्वारा किये गए इस सफल और प्रेरक कार्यक्रम के प्रति उल्लेखनीय प्रयास की सराहना की। इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएं उमा रानी यादव, पूनम यादव, माधवी सिंह, मंजुला यादव, प्रतिभा रानी ,ऋतु सिंह उपस्थित थीं।