Breaking News

Motivational News : सूरजपुर कलेक्टर डॉ. सिंह ने छात्रों को दिया सफलता का मंत्र, कहा- जो छात्र पढऩा चाहते है वे चुनौतियों रास्ता तलाश लेते हैं

सूरजपुर. सूरजपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने जबसे कलेक्टर की कुर्सी संभाली है, तबसे वे लगातार जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं। छात्रों को हर स्तर पर मोटीवेट करते हैं और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान कर रहे हैं। इसी क्रम में जिला प्रसाशन के द्वारा चलाया जा रहे युवा संवाद कार्यक्रम की कड़ी में आज रामानुजनगर ब्लाक के सोनपुर हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह से संवाद किया इस दौरान बच्चों ने अपने मन की बात कही और कलेक्टर से अपने कैरियर को नई दिशा देने का मार्गदर्शन लिया।

जब कलेक्टर के सवाल का बच्चों ने यूं दिया जवाब
डॉ. सिंह ने कहा कि हर किसी के मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई-लिखाई में अच्छे नंबर लाए। तो उनके सपनों को साकार करने लिए आपको मेहनत करनी हैं। कलेक्टर ने बच्चों के मन को टटोलते हुए पूछा कि आप सभी एक ही कक्षा पढ़ते है, आपको वही शिक्षक पढ़ाते है सारी चीजें वही, फिर आपमें से ही कोई प्रथम आता है और कोई बच्चा फेल हो जाता है। बच्चों ने जवाब में बताया कि ज्यादा मेहनत, पढ़ाई में दिलचस्पी के कारण ऐसा होता है। कलेक्टर ने कहा कि आपने ठीक कहा सफल वही होता है जो ज्यादा मेहनत करता है और मोर स्टडी मोर कन्फ्यूजन के बारे में भी विस्तार से बताया कि विषय में आपकी दिलचस्पी तभी बढ़ेगी जब आप उसको समय देंगे।

पढऩे में मन लगाइए
कलेक्टर ने कहा कि ऐसा नहीं कि आज आपने 6 घण्टे की पढ़ाई की और अगले दिन कुछ भी नहीं पढ़ा। आप जिस प्रकार खेल में मन लगता है वैसे ही पढ़ाई में मन लगाइये। फिर पढ़ाई भी खेल के समान लगेगा। उन्होंने बच्चों मन भर पढऩे, खेलने और सोने के लिए भी कहा और कहा एक समय में एक ही काम करे और उसे शिद्दत से करे। मनुष्य का दिमाग एक मशीन है इसे जितना इस्तमाल करोगे यह उतना ही ज्यादा काम करता है।

मेधावी छात्रों के लिए कई सरकारी योजनाएं
उन्होंने बताया कि मेधावी छात्रों के लिए सरकार में विभिन्न प्रकार की योजनाए है जिसका लाभ आप ले सकते है। जो छात्र पढऩा चाहते है वे चुनौतियों में रास्ता तलाश लेते है और सफल होते है। हमारे आप पास संसाधन की कमी नहीं है बल्कि कमी है तो हमारे दृढ़ सकल्प में, हमारी इच्छा शक्ति में और हम अपने लक्ष्य के प्रति कितना समर्पण रखते है। किसी चीज को पाने के लिए पागलन होना चाहिए। आपके अन्दर ऐसी ललक हो कि उसे पाकर ही रहना है।

इसी कड़ी में बच्चों को जनसंवाद कक्ष, वार रूम कम कैरियर संवाद कक्ष, कलेेक्टर कार्यालय कक्ष एवं कलेक्टर कोर्ट रूम का भ्रमण कराते हुए विभिन्न विभागों की कार्ययोजनाओं के बारे में बताया गया। कैरियर संवाद कक्ष के लिए एक नम्बर फ्लैश किया गया है 8817264311 जिस पर सम्पर्क कर बच्चे कैरियर से संबंधित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है।

बच्चों को दिखाई गई फिल्म
बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए मल्टीप्लेक्स में सिनेमा दिखाया गया, साथ चिरंजीवी सूरजपुर कार्यक्रम का अवलोकन कराते हुए बच्चों को जिला प्रशासन द्वारा संचालित नि:शुल्क अरूणोदय कोचिंग सेंटर में अध्ययनरत छात्रों से रूबरू कराते हुए बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के प्रमुख नोडल अधिकारी चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया, हिना टण्डन नायब तहसीलदार, डीईओ विनोद रॉय, डीएमसी शशीकांत सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल सहित स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech