शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय में होगा आयोजन
भोपाल. शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय में युवा उत्सव 2020-21 की तैयारियों तेजी से चल रही हैं। इस सम्बंध में बैठक कर अब तक की गईं तैयारियां की समीक्षा की गई। बैठक में युवा उत्सव में होने वाली 22 विधाओं को जिले के विभिन्न कालेज के वितरण के लिए इस जिला स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया।
गुरुवार को सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य मुकेश दीक्षित ने की। बैठक में छात्र कल्याण अधिष्ठाता बरकतउल्ला विश्वविद्यालय पवन मिश्रा, सरोजनी नायडू महाविद्यालय, नवीन महाविद्यालय, बेनजीर महाविद्यालय हमीदिया महाविद्यालय, मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय, एमएलबी महाविद्यालय जैसे शासकीय महाविद्यालयों के साथ लगभग 30 प्राइवेट महाविद्यालय ने सैम टूबा एलएनसीटी मित्तल ओरिएंटल ने बैठक में भाग लिया।
बैठक में जिला समन्वयक युवा उत्सव प्रभारी डॉ रोली शुक्ला एवं शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय की युवा उत्सव प्रभारी डॉक्टर सविता भार्गव एवं छात्रसंघ प्रभारी डॉ साधना शर्मा उपस्थित थी।