Breaking News

LKO News : मेरा स्काउटिंग से व्यक्तिगत रिश्ता, मुझे इसके हर कार्यक्रम में आना अच्छा लगता है : विकास श्रीवास्तव

लखनऊ.स्काउटिंग बच्चों को जीवन जीने की कला सिखाती है, यही वजह है कि आज दुनिया के देशों में स्काउटिंग गाइडिंग के क्रिया कलाप संचालित हो रहे हैं। तीन दिवसीय रैली के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक विकास श्रीवास्तव ने कहा कि मेरा स्काउटिंग से व्यक्तिगत रिश्ता है और मुझे इसके प्रत्येक कार्यक्रम में आना अच्छा लगता है। उन्होने कहा कि स्काउट बच्चे को मन, वाणी और धर्म से शुद्व करती है उसे राग द्वेष से रहित लोगों को सिवा में आनन्द की अनुभूति होती है।

ये भी पढ़ें : स्काउट-गाइड विपरीत परिस्थितियों में भी समुदाय की सेवा करते हैं : डॉ. सचान
इस अवसर पर विशेष अतिथि आर्मी के करनल रोहिताश कुमार ने कहा कि कोई भी कार्य मुश्किल नही होता है, उन्होने कहा कि इन बच्चों में से कुछ डाक्टर, आर्मी अफसर, इंजीनयर बन कर देश की सेवा करेगे। उन्होने कहा कि प्रण करो कि मै जो कुछ भी करूगां अपने देश के लिये करूगां और अपने को बहेतर से बहेतर बनाने कि कोशिश करूंगा और उन्होने जिला संस्था को आमंत्रित किए जाने के लिए धन्यवाद दिया ।


इसके पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला संस्था के अध्यक्ष डॉ. अमर कान्त सिंह ने कहा कि बच्चों में इस प्रकार के संस्कार दिये जाए कि वह अपनी भूख रोककर दूसरों की भूख मिटाने की पहल कर सके। उन्होने कहा कि स्काउट गर्मियों में लोगों की प्यास बुझाता है। वह स्वंय की परवाह के पहले दूसरों का ख्याल करता है।
चुनौती थी रैली लेकिन सफल रही : आरपी मिश्र
प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं रैली के मुख्य संयोजक डॉ आरपी मिश्र ने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में रैली एक चुनौती के रूप में स्वीकार की गयी जिसका सफल संचालन सभी के सदयोग से सम्पन्न हुआ। जिला मुख्यायुक्त डा0 जे0पी0 मिश्र ने अतिथिगणों के साथ ही डॉ. आरपी मिश्र का भी आभार व्यक्त किया जिनके मार्ग दर्शन में रैली का आयोजन सफलपूर्वक सम्पन्न हुआ।

ये रहे उपस्थित
जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि आज रैली में प्रदेशीय उपाध्यक्ष एवं मुख्य संयोजक डॉ आरपी मिश्र, जिला मुख्यायुक्त डॉ जेपी मिश्र, विद्यालय के प्रधानाचार्य जयशंकर श्रीवास्तव, के साथ जिला कमिश्नर स्काउट एसडी यादव, जिला कमिश्नर गाइड संगीता अग्रवाल, रैली संयोजक इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रादेशिक सगंठन कमिश्नर स्काउट राजेन्द्र सिंह हसंपाल, प्रादेशिक सगंठन कमिश्नर गाइड व प्रभारी एएसओसी लखनऊ मंडल कामिनी श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव मीता श्रीवास्तव, सहायक सचिव डॉ महेन्द्र कुमार तिवारी, जिला संगठन कमिश्नर गाइड मधु हसंपाल, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट अनुराग मिश्र, डीटीसी स्काउट सतोष कुमार सिंह, डीटीसी गाइड रीता मौर्या, मंजू चौधरी, आरती वर्मा, डॉ पीके पंत आलोक पाठक, अर्चना, रेनू कनौजिया, सुबोध कुमार, वासुदेव यादव, स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech