Breaking News

GGU News : University के लिए मेरा समर्पण दधीचि की तरह- कुलपति प्रो. चक्रवाल

कुल उत्सव में उपस्थित अतिथिगण

गुरु घासीदास जयंती व कुलोत्सव
भव्य मुख्य प्रवेश द्वार उद्घाटन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला आयोजित

बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह एवं कुल उत्सव में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि इस विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने के लिए मैं स्वयं को दधीचि बनाकर समर्पित कर दूंगा।
18 दिसंबर, 2021 को सुबह 9 बजे गुरु घासीदास जयंती समारोह एवं कुल उत्सव के पुनीत एवं पावन अवसर पर विश्वविद्यालय के भव्य मुख्य प्रवेश द्वार का उद्घाटन पूजा अर्चना एवं फ ीता काटकर हुआ। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल, विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. नीलांबरी दवे, मुख्य अतिथि डॉ. अनिल सहस्त्रबुद्धे, अध्यक्ष अखिल भारतीय तकनीकी परिषद (एआईसीटीई) नई दिल्ली एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी कुलपति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक उपस्थित रहे। अति विशिष्ट अतिथि डॉ. जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी संयुक्त सचिव विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली से आभासी माध्यम से कार्यक्रम में जुड़कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। मुख्य प्रवेश द्वार के समीप अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया।

निकाली गई भव्य शोभायात्रा
भव्य मुख्य प्रवेश द्वार के उद्घाटन पश्चात समस्त अतिथि पदयात्रा करते हुए संत गुरु घासीदास जी की प्रतिमा स्थल पहुंचे। वहां उन्होंने पुष्प अर्पण करते हुए बाबा घासीदास जी की पूजा अर्चना की। अतिथियों ने शांति के प्रतीक रूप में श्वेत गुब्बारे आसमान में छोड़े। मूर्ति स्थल से पंथी नृत्य करते हुए लोक कलाकारों के साथ शोभायात्रा रजत जयंती सभागार पहुंची। शोभायात्रा में अतिथियों के साथ विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, एनसीसी व एनएसएस के स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी साथ रहे।
तैलचित्र पर माल्यार्पण
रजत जयंती सभागार में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर मां सरस्वती की प्रतिमा एवं संत गुरू घासीदास के तैल चित्र पर पुष्पअर्पित किये गये। इस दौरान तरंग बैंड ने सरस्वती वंदना व कुलगीत की मोहक प्रस्तुति दी। तत्पश्चात नन्हें पौधे से मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम के संजोयक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. एम.एन. त्रिपाठी ने दिया। डॉ. टी.आर. रात्रे सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र विभाग ने संत गुरु घासीदास बाबा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

शिक्षा का ध्येय ही आत्म उन्नति : प्रो. श्रीप्रकाश मणि
विशिष्ट अतिथि प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी कुलपति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक ने गुरु घासीदास जी को नमन करते हुए उनकी जयंती व कुल उत्सव की बधाई दी। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए कहा कि इस नीति की आत्मा भारतीय एवं स्वरूप वैश्विक है। शिक्षा, संस्कृति व संस्कार को परिभाषित करते हुए कहा कि शिक्षा झुकने नहीं देती, संस्कृति पराजित नहीं होने देती और संस्कार गिरने नहीं देते। इसीलिए हम पूरे विश्व में गुरु के रूप में जाने जाते थे। नई शिक्षा नीति में शिक्षा के दोनों रूपों शास्त्र और नीति का समावेश है। शिक्षा का ध्येय ही आत्म उन्नति है। वहीं संस्कृति सभी शुभ तत्वों का संकलित आदर्श है, जो व्यवहार में पुष्पित एवं पल्लवित होता है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक दिवसीय कार्यशाला के समन्वयक अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. टी.वी. अर्जुनन ने कार्यशाला के विषय में जानकारी दी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) में क्रियान्वयन हेतु गठित टास्क फोर्स के समन्वयक भौतिकीय विज्ञान विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. पी.के. बाजपेयी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.)  द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।

भव्य मुख्य प्रवेश द्वार का उद्घाटन करते अतिथि

विद्यार्थियों में मानवीय मूल्यों को सिंचित करना जरूरी : डॉ. अनिल सहस्त्रबुद्धे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनिल सहस्त्रबुद्धे, अध्यक्ष अखिल भारतीय तकनीकी परिषद (एआईसीटीई) नई दिल्ली ने कहा कि आजादी की पहली लड़ाई से एक सौ एक साल 1756 में जन्म संत गुरु घासीदास बाबा ने मानव जाति के लिए जो योगदान दिया उसकी प्रासंगिकता आज भी है। सत्य, अंहिसा और शांति की बात उन्होंने उस समय कही थी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी उसे दोहराया। इस Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) में पिछले पांच महीनों में कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने जो कायाकल्प किया है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी पांच वर्षों में विश्वविद्यालय किन ऊंचाइयों को छूएगा। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद तो तकनीकी शिक्षा के लिए यह परिषद कुछ हद तक रोजगार के लिए काम कर रही है लेकिन आज विद्यार्थियों में मानवीय मूल्यों को सिंचित करना जरूरी है।

यह विश्वविद्यालय का ऐतिहासिक क्षण : प्रोफेसर चक्रवाल
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि यह विश्वविद्यालय का ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि पहली बार एआईसीटीई के चेयरमैन का विश्वविद्यालय में आगमन हुआ है। उनके लिए एक-एक मिनट महत्वपूर्ण है। वे मल्टीटास्किंग को पुन:परिभाषित करने का प्रयास कर रहे हैं। कुलपति महोदय ने कहा कि जिस दिन हम सोच लेंगे कि कुछ भी आपके सामथ्र्य के बाहर नहीं उस दिन हमारा स्वयं पर अधिकार बढ़ जायेगा। जिस दिन हमने ठान लिया कुछ भी हमसे दूर नहीं तो इस विश्वविद्यालय को राष्ट्र के सर्वोच्च विश्वविद्यालय बनने से कोई नहीं रोक सकता।

ये भी पढ़ें : University में गुरु घासीदास जयंती कुलोत्सव: मुख्य प्रवेश द्वार उद्घाटन एवं NEP-2020 पर कार्यशाला
कुलपति महोदय ने कहा कि मैंने ठाना है कि इस Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.)  को अंतरराष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने के लिए मैं स्वयं को दधीचि बनाकर समर्पित कर दूंगा। मैं त्याग, बलिदान, श्रम, सेवा, समर्पण और संकल्प का पूजारी हूं। यह विश्वविद्यालय आप सभी के सामूीिक सहयोग से आगे बढ़ेगा, मैं अकेला कुछ भी नहीं कर सकता। मैं चाहता हूं कि आज के कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि बारम्बार इस विश्वविद्यालय में आयें और यहां की विकास गाथा में सहभागी बने।

भव्य मुख्य प्रवेश द्वार का उद्घाटन करते अतिथि

गुरु दर्शन के तीसरे अंक का विमोचन
राजभाषा प्रकोष्ठ की वार्षिक पत्रिका गुरु दर्शन के तीसरे अंक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। इस विशेष अवसर पर स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन में टॉप टू परसेंटाइल वैज्ञानिकों में शामिल होने वाले Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के चार अध्यापकों डॉ. डी.के. पाल सह प्राध्यापक डॉ. पार्थ प्रीतम रॉय, डॉ. संजय कुमार भारती सहायक प्राध्यापक फार्मेसी विभाग एवं डॉ. सुभाष बनर्जी, सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र विभाग को सम्नानित किया गया।

ये भी पढ़ें : University शिक्षा के क्षेत्र में आभा प्रसारण में अग्रणी- VC प्रो. चक्रवाल

विद्यार्थी हुए पुरस्कृत,अतिथि सम्मानित
अतिथियों ने गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इसके साथ ही सतनामी पंथ के धर्मावंलबियों का सम्मान इस अवसर पर किया गया। कार्यक्रम में शाॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर अतिथियों को सम्मानित किया गया। समारोह का प्रसारण ब्लेंडेड मोड (ऑनलाइन-फेसबुक लाइव तथा यूट्यूब लाइव) में हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गरिमा तिवारी, सहायक प्राध्यापक वानिकी विभाग एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) कुलसचिव प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने किया। गुरु घासीदास जयंती एवं कुल उत्सव समारोह में अनेक गणमान्य नागरिक, पंथ के धर्मावंलबी, समस्त विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech