Breaking News

GGU News : University में गुरु घासीदास जयंती कुलोत्सव: मुख्य प्रवेश द्वार उद्घाटन एवं NEP-2020 पर कार्यशाला

शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं सतनामी धर्मावलंबियों का सम्मान
बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.)) में शनिवार को गुरु घासीदास जयंती एवं कुल उत्सव समारोह के पुनीत एवं पावन अवसर पर Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.)  के मुख्य प्रवेश द्वार का उद्घाटन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनिल सहस्त्रबुद्धे, अध्यक्ष अखिल भारतीय तकनीकी परिषद (एआईसीटीई) नई दिल्ली, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी संयुक्त सचिव विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि प्रो. श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी कुलपति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक हैं।

18 दिसंबर को पूजा अर्चना के बाद अतिथियों द्वारा मुख्य प्रवेश द्वारा का लोकार्पण किया जाएगा। संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण के बाद छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोक नृत्य पंथी के साथ शोभा यात्रा रजत जयंती सभागार तक पहुंचेगी। रजत जयंती सभागार में कार्यक्रम होगा।

इस विशेष अवसर पर स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन में टॉप टू परसेंटाइल वैज्ञानिकों में शामिल होने वाले गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के चार अध्यापकों को सम्नानित किया जाएगा। अतिथियों द्वारा गुरु घासीघास जयंती के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा एवं सतनामी पंथ के धर्मावंलबियों का सम्मान इस अवसर पर किया जाएगा।
समारोह में कोविड-19 की सुरक्षा एवं बचाव से जुड़े भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों एवं अन्य नियमों का ध्यान रखा जायेगा।

प्रशासनिक बदलाव में प्रोफेसर वाजपेयी को बड़ी जिम्मेदारी
Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) में उत्कृष्ठता केन्द्र की स्थापना हेतु भारत सरकार की विभिन्न अनुदान एजेंसियों के लिए प्रस्तावों को तैयार कर जमा करने हेतु समिति का गठन किया गया है। इस संबंध में प्रो. पी.के. बाजपेयी को समिति का संयोजक नामित किया गया है।
विभिन्न प्रशानिक व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन हेतु डॉ. शैलेष कुमार द्विवेदी सहायक प्राध्यापक वाणिज्य विभाग को आगामी आदेश पर्यन्त इनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ गोपनीय अनुभाग का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

डॉ. एस.एस. धूरिया सह प्राध्यापक वानिकी, वन्य जीव एवं पर्यावरण विभाग को इनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ परीक्षा विभाग हेतु विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी नियुक्त किया गया है। विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक, परीक्षा विभाग के निर्देशन में कार्य का संपादन करेंगे।

यांत्रिकी विभाग के माध्यम से विभाग भवनों का निर्माण कार्यों के सुचारू संचालन को दृष्टिगत रखते हुए नवीन प्रस्तावों के प्रारूपण, प्रतिवेदन तथा सीपीडब्ल्यूडीपीएसयूजीजीवी के द्वारा किये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण इत्यादि हेतु शिक्षकों डॉ. एम.सी.राव सह-प्राध्यापक सिविल इंजीनियरिंग विभाग, रोचक पांडे सहायक प्राध्यापक सिविल इंजीनियरिंग एवं जीतेन्द्र भारद्वाज सहायक प्राध्यापक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश पर्यन्त इनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ यांत्रिकी विभाग में आसंजित किया गया है। उपरोक्त शिक्षक यांत्रिकी विभाग में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (यांत्रिकी) के निर्देशन में विभिन्न कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे।

 

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech