Breaking News

LKO News: स्काउट-गाइड विपरीत परिस्थितियों में भी समुदाय की सेवा करते हैं : डॉ. सचान

लखनऊ. स्काउट-गाइड विपरीत परिस्थितियों में भी सुमदाय की सेवा के लिए अपनें को समर्पित करते है। अनुशासन इनके लिये आदर्श और सेवा इनका व्रत होता है। यह विचार उप शिक्षा निदेशक एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ.पवन कुमार सचान ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि लखनऊ जनपद में निरन्तर स्काउट गाइड के कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं इसके लिए जिला संस्था की बधाई के पात्र है। डॉ.सचान जनपदीय स्काउट गाइड रैली के द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे।
डॉ.सचान ने कहा कि गर्मी के दिनों में पानी पिलाना, भीड़ नियंत्रित करना तथा आवश्यकता पडऩे पर प्राथामिक सहायता एवं रक्तदान जैसे कार्यों में भी स्काउट गाइड सैदव अग्रणी रहते है। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड का सिद्वान्त ही ”तैयार रहो” है इसलिये इसका पालन करते हुए ये सदा सेवा एवं सहायता के लिये तैयार रहते है।

डॉ.आरपी मिश्र ने दिया मंत्र
इस अवसर पर भारत स्काउट- गाइड उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं रैली के मुख्य संयोजक डॉ आरपी मिश्र ने कहा कि आज जब कोरोना की भयावह दस्तक एक बार फिर महसूस की जा रही है और पुलिस प्रशासन द्वारा इस सन्दर्भ में गाइड लाइन जारी की गयी है, जिला मुख्यायुक्त डॉ जेपी मिश्र की सूझबूझ से ही रैली इस स्वरूप में सम्पादित हो रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी कोविड नियमों का पालन करते हुए और बच्चों की सूचना का ध्यान रखते हुये कार्यक्रम संचालित कर रहें है।

ये भी पढ़ें : रैली में पहुंचे जेडी, कहा-स्काउटिंग-गाइडिंग से होता है मानवीय गुणों का विकास

इस अवसर पर जिला मुख्यायुक्त डॉ जेपी मिश्र ने मुख्य अतिथि सहित सभी आगतजनों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उन्होने रैली में सहयोग करने वाले सभी जनो का भी स्वागत किया।


ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड , पूर्व जिला सचिव इनायत उल्ला खां, संयुक्त सचिव मीता श्रीवास्तव, सहायक सचिव डॉ. महेन्द्र कुमार तिवारी, जिला संगठन कमिश्नर गाइड मधु हसंपाल, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट अनुराग मिश्र, डीटीसी स्काउट सतोष कुमार सिंह, डीटीसी गाइड रीता मौर्या, हेड क्वाटर कमिश्नर आरती वर्मा, मूंज चौधरी, डा आरके त्रिवेदी, डॉ पीके पंत, विश्वजीत सिंह, आलोक पाठक, अखिलेश त्रिपाठी तथा स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन उपस्थित रहे।
जिला सचिव ने बताया कि कल अन्तिम दिवस विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ ही पुरस्कार वितरण भी होगा और इस अवसर पर मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक विकास श्रीवास्तव होगें।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech