लखनऊ. अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेंशन के मुद्दे उठाने के लिए लगातार प्रयास अब रंग ला रहा है। संसदीय इतिहास में पहली बार माननीयों ने शिक्षकों और कर्मचारियो के मुद्दे पेंशन बहाली के नारा लगाया। जो अपने आप में अद्भुत घटना है। इसके लिए विधान परिषद सदस्य डॉ राजपाल कश्यप को साधुवाद देता हूं। वो लगातार पुरानी पेंशन बहाली के प्रबल समर्थक रहे हैं और मामले को हमेशा उठाते रहे है।
ये भी पढ़ें : वित्तमंत्री के आंकड़ों की अटेवा घोर निंदा करता है-विजय बन्धु
बंधु ने आगे कहा कि कई जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और अपने मुद्दे के पक्ष में सदन में उठाने की बात कही गई। साथ ही 17फरवरी 2020 के केन्द्र के आदेश को लागू करवाने का भी लगातार मुहिम जारी है।
बंधु ने आगे बताया कि मिनिस्टीरियल एसोसिएशन पीडब्ल्यूडी के शपथ ग्रहण में शामिल हुआ और एनपीएस निजीकरण के खिलाफ लोगों से संगठित होने का आवाहन किया । उसके बाद लेखपाल संघ उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय अधिवेशन में शामिल हुए। उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से आगे लेखपाल पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण के खिलाफ लड़ाई में साथ देने का आव्हान किया। सभी ने एक स्वर में इस विषय पर अटेवा के साथ पूरी प्रतिबद्धता के साथ शामिल होने की संकल्प दोहराया। बंधु ने दोनों कार्यक्रमों में स्नेह और सम्मान देने के लिए मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र एवं महामंत्री ओमप्रकाश एवं लेखपाल संघ के अध्यक्ष राम मूरत महामंत्री बृजेश श्रीवास्तव की पूरी टीम का विशेष आभार जताया।