Breaking News

LKO News : रैली में पहुंचे जेडी, कहा-स्काउटिंग-गाइडिंग से होता है मानवीय गुणों का विकास


लखनऊ.स्काउटिंग-गाइडिंग से मानवीय गुणों का विकास होता है यही वजह है कि यह षैक्षिक आन्दोलन दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है।
यह विचार संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने व्यक्त किए। वे भारत स्काउट गाइड रैली को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल पुस्तकीय ज्ञान देना ही नहीं हैं, वरना गुणवता पूर्ण शिक्षा देकर बालक बालिका को राष्ट्र का उपयोगी नागारिक बनाना होना चाहिये।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि उप शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल विभा मिश्रा ने कहा कि स्काउटिंग -गाइडिंग अनुशासन की शिक्षा को देते है। उन्होंने कहा की करोना संक्रमंण से राहत मिलने के बाद भी हमें बचाव करते हुये पाठ्य सहगामी क्रियाओं में प्रतिभाग करना होगा। उन्होने कहा कि विद्यालयों में योग व प्रणायाम शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिये। योग से मानसिक षान्ति के साथ ही शारीरिक विकास भी होता है।


रैली के मुख्य संयोजक/प्रदेशीय उपाध्यक्ष डॉ आरपी मिश्र ने बताया कि आज विभिन्न विद्यालयों की 24 स्काउट/गाइड यूनिट ने मार्च-पास्ट, कलर पार्टी, गाठें-बन्धन, संकेत वार्ता, प्राथामिक सहायता, वर्दी तथा कैम्प फायर आदि प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखाया। उन्होने कहा कि सभी को सजग होकर लखनऊ जनपद की स्काउटिंग को आगे बढाना होगा।
जिला मुख्यायुक्त डॉ. जेपी मिश्र ने रैली में आए मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि तथा अन्य सभी का स्वागत किया । जिला मुख्यायुक्त डॉ जेपी मिश्र ने रैली आयोजन में सहयोग करने वाले और कहा कि अनिवार्य रूप से स्काउटिंग के कार्यक्रम विद्यालयों में लागू कराए जाने चाहिए।


रैली के दूसरे दिन कल दिनांक 17 दिसम्बर, 2021 को प्रात- 11:30 बजे रैली के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पवन कुमार सचान, प्राचार्य डाइट रैली में प्रतिभाग कर करे स्काउट और गाइडस को अपना आशीर्वाद देंगे।
जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि आज रैली के मुख्य संयोजक डॉ आरपी मिश्र के साथ जिला मुख्यायुक्त डॉ जेपी मिश्र, जिला कमिश्नर स्काउट एसडी यादव, जिला कोषाध्यक्ष अनिल षर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य जय शंकर श्रीवास्तव, सह- सयोजक इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, गाइड मधु हसंपाल, जिला सयुक्त सचिव मीता श्रीवास्तव, डीओसी स्काउट अनुराग मिश्र, डीटीसी संतोष कुमार सिंह, डीटीसी गाइड रीता मौर्या के साथ जिला संस्था के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech