बिलासपुर. अंचल के प्रतिष्ठित सी एम दुबे महाविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ (CMD Degree College Bilaspur) के महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन गोद ग्राम नेवसा , विकासखंड कोटा में १५ दिसंबर से 21 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास हेतु युवा , ग्राम में द्वितीय तालाब निर्माण , जन जागरूकता तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में हमर अंगना कार्यक्रम के तहत ग्राम के आस पास के सभी गांवों में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इकाई द्वारा इस शिविर में द्वितीय तालाब निर्माण किया जा रहा है। तालाब निर्माण हेतु ग्राम के पवन मरावी एवं चंद्रभान मरावी ने अपने द्वारा स्वामित्व भूमि दिया गया । तालाब निर्माण भूमि स्थल की भूमि पूजन मुख्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो . सुधीर शर्मा , राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा , ग्राम सरपंच अजीत सिंह मरावी , उप सरपंच गेंदराम यादव एवं वरिष्ठ नागरिक द्वारा किया गया ।
इसी के साथ ही इस दिवस से तालाब का निर्माण कार्य आरंभ हुआ। शिविर में आयोजित योजना द्वारा राज्य सरकार के योजनाएं को लाभ मिलेगा एवं सरकार की योजनाओं को सभी ग्रामीण तक पहुंचाएंगे। शिविर के बौद्धिक सत्र के मुख्य वक्ता के रुप में प्रो. आदित्य दुबे थे। उन्होंने योग और ध्यान विषय में अपने विचार रखे।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ पी एल चंद्राकर , डॉ के के शुक्ला , किशोर राजपूत , लुई भास्कर कौशिक , नमन रात्रे , दलनायक मोहम्मद बाकर एवं खिलेश्वर कृषे, दलनायिका अलीशा अंसारी एवं अंकिता मरावी , बसंत कश्यप , लोचन कुमार साहू , कुश कुमार , सचिन सूर्यवंशी , विभूति सिदार , आरती अन्य सभी स्वयंसेवक उपस्तिथि थे। महाविद्यालय के चेयरमैन पंडित संजय दुबे एवं प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने कार्यक्रम आधिकारी एवं सभी स्वयंसेवकों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ।