Breaking News

UP Assembly Elections 2022 : सपा नेताओं के घरों पर छापे नहीं यह तो भाजपा की बौखलाहट है : अनिल

रायबरेली. समाजवादी नेता के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव की विजय यात्रा रायबरेली में जोर शोर के साथ निकली । इस मौके पर सपा नेता अनिल यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने सपा नेताओं के घरों पर पड़ रहे छापे को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा नेताओं के घरों पर छापेमारी ने सिद्ध कर दिया है कि भाजपा सरकार की बौखलाहट निकल कर सामने आ रही है।

सपा नेता ने हमला जारी रखते हुये कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश महंगाई की मार को झेल नहीं पा रहा है। आज विद्यार्थियों के अभिभावक अपने बच्चों को मंहगी शिक्षा उपलब्ध कराने में असमर्थ होते जा रहे हैं मौजूदा समय में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार कितना गंभीर है यह तो सिर्फ अखबार, समाचार देखते ही पता चल जाता है। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत से समाजवादी पार्टी को जीताते हुए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में सुनील सिंह शिवा, राजेंद्र मिश्रा उर्फ नीलू, सुधीर भारती, अधिवक्ता राजेश कुमार यादव, , सिकंदर सुल्तानपुरी, राजेन्द्र सिंह राजा अविनाश जोशी मनीष जोशी अरविंद सिंह छोटू अजय बाल्मीकि नरेंद्र सिंह यादवसहित कई कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech