कई जिलों से आये सपा नेताओं से की मुलाकात
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित समाजवादी मुख्यालय पर सपा नेता अनिल यादव ने प्रदेश के जिलों से आये हुये सपा नेताओं और सहयोगियों से मुलाकात की और उनका मार्ग दर्शन भी किया। कहा कि बूथ की मजबूती से ही पार्टी की मजबूती संभव है क्योंकि अगर बूथ मजबूत है तो चुनाव में अच्छे ढंग से जीत दर्ज की जा सकती है और समाजवादी सरकार बनाई जा सकेगी।
आज के दिन विरोधी पार्टियां तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर मतदाताओं को बरगलाने का काम कर रही हैं जिसके प्रतिउत्तर में हम सभी से यही कहते हैं सजग रहें अपना कार्य करते रहें पार्टी से और समाजवादी विचारधारा से लोगों को जोडऩे का कार्य निरंतर जारी रखना है। सपा नेता ने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि जिस तरह से अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को जनसमर्थन मिल रहा है उससे आगामी UP Assembly Elections 2022 में समाजवादी सरकार बनने में कोई संदेह नहीं है। प्रदेश की जनता अब पूरी तरह से मन बना चुकी है सत्ता परिवर्तन करना है और अबकी बार समाजवादी सरकार बनाना है। गरीब मजदूर किसान महिला के हितों को भाजपा सरकार ने अनदेखा किया है UP Assembly Elections 2022 में जनता भाजपा से इसका हिसाब लेगी और समाजवादी सरकार बनाएगी।