Breaking News

CG News : CMD college का NSS दल विशेष शिविर के लिए नेवसा ग्राम पहुंचा , किया ये कार्य

स्वयं सेवक नेवसा में सात दिवस जल संरक्षण और घरेलू हिंसा के रोकथाम का संदेश देंगे

बिलासपुर. सी.एम.दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय की NSS इकाई के लगभग 90 स्वयंसेवक गोद ग्राम नेवसा, विकास खण्ड कोटा, जिला बिलासपुर के शासकीय प्राथमिक शाला में आज से सात दिवसीय ‘विशेष शिविर ग्रामीण विकास के लिए युवा विषय पर आयोजन करेगें। इस शिविर दल को आज छत्तीसगढ़ के राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव न्यायाधीश सिद्धार्थ अग्रवाल और सी.एम.दुबे शासी निकाय के अध्यक्ष संजय दुबे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

सिद्धार्थ अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि NSS इकाई के स्वयं सेवक छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आज से सात दिन तक नेवसा सहित आस-पास के ग्रामों में हमार आंगना कार्यक्रम के तहत घर-घर पहुंचकर नुक्कड़ नाटक, हाईटेक बस (फिल्म) के माध्यम से घरेलू हिंसा, महिला प्रताडऩा तथा स्वास्थ्य शिक्षा की जागरूकता अभियान चलायेंगें जिससे ग्रामीण अंचल में सद्भावना का विस्तार होगा।

इस अवसर पर पं. संजय दुबे ने बताया कि स्वयं सेवक गोद ग्राम नेवसा में विगत कई वर्षों से स्वच्छता, हरियाली, पोषण आहार, नशा मुक्ति विषयों पर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह , द्विजेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर सचीव राज्य विधिक प्राधिकरणएवं विधि अधिकारी शशांक दुबे ने शिविर दल को सफलता के लिए शुभकामना प्रेषित किया।

यह शिविर दल कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी. एल. चन्द्राकर, डॉ. के. के. शुक्ला तथा सहायक कार्यक्रम अधिकारी हर्षा भजनकर, रोहित लहरे के नेतृत्व में संचालित होगा। स्वयं सेवक सलाहकार किशोर राजपूत और लुई भास्कर छात्रों को अपने अनुभव बाटेंगे। इस दल के दल नायक मो. बाकर, खिलेश्वर कृषे, अंकिता मरावी, अलिशा अंसारी है।

 

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech